दोस्तों हर मां बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर सफल हो। यहां तक कि वह हमेशा ऐसी दुआएं करते हैं कि उनके बच्चे सफलता के मामले में उन्हें भी पीछे छोड़ दें और आसमान की उन बुलंदियों को छुएं जहां तक वह नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसा ही एक गर्व का पल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में घटित हुआ जब एक पिता के प्रमोशन मिलने पर उसके आईपीएस पुत्र (IPS Son) ने उनके कंधे पर लगे स्टार (Police promotion star) को अपग्रेड किया।
यह पल पिता के लिए कितना गर्व का पल होगा कि उसका पुत्र जिसे वह उसके बचपन से आईपीएस बनाना चाहते थे, आज वह स्वयं आईपीएस बन के पिता को ही प्रमोशन स्टार दे रहा है। इस घटना के साक्षी उन लोगों के दिल का एहसास करिए कि यह पल कितना भावुक रहा होगा। निश्चय ही कठिन परिश्रम, लगन और अनुशासन का यदि कोई पालन करें, तो जीवन में कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं। आइए हम चलते हैं उत्तर प्रदेश जहां पिता पुत्र की यह कहानी हर किसी की जुबान पर है और इंटरनेट पर भी धूम मचा रखी है।
यह कहानी है एक पिता की मेहनत और पुत्र के सफलता की दोस्तों हम बात कर रहे हैं जनार्दन सिंह (Janardan Singh) एवं उनके पुत्र आईपीएस अनूप सिंह (IPS Anoop Singh) के बारे में। जनार्दन सिंह उत्तर प्रदेश बस्ती के अंतर्गत आने वाले पिपरा बस्ती ग्राम के रहने वाले हैं। जनार्दन सिंह एक सिपाही के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार को सेवाएं दे रहे हैं और इनका शुरू से सपना था कि, अपने पुत्र अनूप को 1 दिन पुलिस का बड़ा अधिकारी बनाएं जिसके लिए उन्होंने अथक परिश्रम किया।
अपने बेटे को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। अपनी सिपाही की जॉब के दौरान जनार्दन सिंह अंबेडकरनगर, बाराबंकी जैसे कई शहरों में ट्रांसफर के दौरान पूरी मेहनत से ड्यूटी की और अपने पुत्र को अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करते रहे। पिता के सब इंस्पेक्टर बनने पर आइपीएस पुत्र ने लगाए प्रमोशन स्टार अनूप सिंह 2022 से वर्तमान में लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में टेक्निकल एसपी के पद पर पदस्थ हैं।
लेकिन यह घटना तब की है जब सन 2018 में अनूप सिंह लखनऊ के नार्थ क्षेत्र के एसपी के तौर पर पदस्थ थे और उसी दौरान उनके पिताजी जनार्दन सिंह लखनऊ के विभूति खंड पे दीवान के पद पर कार्य कर रहे थे और यही से उनका प्रमोशन दीवान से सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर हो गया। यह ऊपर वाले किया एक इत्तेफाक ही था कि पिता को प्रमोशनल स्टार बदलने की रस्म अदा करने के लिए उनका बेटा ही वहां उपस्थित था। जिसने सबके सामने अपने पिता के कंधों पर सब इंस्पेक्टर के प्रमोशनल स्टार लगाएं। यह पल जिसने भी देखा होगा वो तो भावुक हुआ ही थोड़ी देर के लिए आप उस पिता की भावनाओं को समझने का प्रयास कीजिए जब उन्होंने अपने ही बेटे को सैल्यूट किया होगा।
अनूप सिंह की शुरुआती पढ़ाई एवं आईपीएस तक का सफर जानकारी के अनुसार पिता जनार्दन सिंह अपने पुत्र को हमेशा अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करते आए हैं। जिसके लिए अनूप सिंह ने अपनी शुरुआती शिक्षा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।
फिर आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें दिल्ली के जेएनयू कॉलेज में दाखिला मिल गया जहां से उन्होंने M.A. की पोस्ट ग्रेजुएशन भूगोल विषय के साथ पूरा किया। इसके बाद अपने पिता के सपने एवं आईपीएस बनने की जिद को पूरा करने के उद्देश्य से अनूप ने दिन रात एक कर पढ़ाई शुरू कर दी और 2014 में आईपीएस के तौर पर सिलेक्ट हुए। पिता पुत्र की भावुक कर देने वाली तस्वीर हुए इंटरनेट पर वायरल आज पिता अपने पुत्र को पुलिस डिपार्टमेंट में सीनियर होने के नाते पूरे गर्व से सलाम तो करते हैं, परंतु इसके पीछे उनकी वह भावनाएं भी छुपी होती है, जिसमें एक पिता अपने पुत्र को खुद से ज्यादा सफल होते हुए देख रहा है।
यही वजह है कि जब इनकी यह फोटोस इंटरनेट पर पब्लिश हुई तो, हर किसी ने इसकी सराहना की और आज यह कई लोगों के लिए मिसाल बन चुके हैं। अब तक हजारों लोगों उनकी फोटोस को अपने सोशल अकाउंट से शेयर कर चुके हैं।