13 इंच लंबा केला: अंबानी की कंपनी भी है इस किसान की ग्राहक, ईरान-इराक तक से डिमांड

दोस्तों मध्य प्रदेशके बड़वानी जिले के किसान अरविंद जाट ने केले की खेती में नई तकनीक का इस्तेमाल कर 14 इंच लंबा केले का उत्पादन किया है. उनका यह दावा है कि भारत में उन्होंने ही पहला 14 इंच लंबा केला उत्पादित किया है. अभी तक इतने लंबे केले का उत्पादन नहीं हो पाया था. अब किसान ने मांग की है कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए और इसके लिए बाकायदा वह प्रयास भी कर रहे हैं. अरविंद जाट बताते हैं कि वह 1985 से केले की खेती करते आ रहे हैं. पहले वह पारंपरिक रूप से केले के कंद से केले के पौधे तैयार कर अपने खेतों में लगाते थे, जिसमें लागत अधिक और मुनाफा कम मिलता था.

इसमें वह पौधों को सरी के माध्यम से पानी दिया करते थे. फर्टिलाइजर मैनेजमेंट का कोई सिस्टम नहीं था. उन्होंने देखा कि मध्य प्रदेश से सटे महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में कुछ किसान केले की नई वेरायटी लगाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहे थे. उन्होंने वहां जाकर किसानों से बात की और उनसे केले की अच्छी उत्पादन की तकनीक को समझा. इसके बाद खुद ही उसी तकनीक से केले की खेती करने की ठानी. हांलाकि उनके लिए यह इतना आसान भी नहीं था. क्षेत्र के कुछ किसानों ने उनसे कहा कि यह वेरायटी हमारे क्षेत्र के लिए नहीं है और आप इतना पैसा खर्चा करके इस वेरायटी को लगाएंगे और अगर उत्पादन नहीं हुआ तो काफी नुकसान हो सकता है. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और महाराष्ट्र के जलगांव से केले की G-9 वेरायटी लेकर आए और उसकी खेती की.

अरविंद बताते हैं कि इसके लिए बाकायदा पूर्व में ही खेत की तैयारी करना होती है. सर्वप्रथम गर्मी के दिनों में खेत की गहरी जुताई करके छोड़ दिया जाता है. इसके बाद बारिश से पहले सड़ी हुई गोबर की खाद खेत में डालकर रोटावेटर से अच्छे से मिला दी जाती है. बाद में खेत में बेड बनाकर केले की G-9 किस्म के पौधे लगाए जाते हैं.

13 इंच लंबा केला: अंबानी की कंपनी भी है इस किसान की ग्राहक, ईरान-इराक तक से  डिमांड - madhya pradesh Barwani farmer grew 13 inch tall banana ambani  Reliance company also bought

पौधे से पौधे की दूरी 5.6 फीट और लाइन से लाइन की दूरी 5 फीट रखी जाती है. इसके बाद ड्रिप बिछाई जाती है और माइक्रो इरिगेशन सिस्टम से ही पौधे को आवश्यकता अनुसार पानी दिया जाता है. इसके बाद बारी आती है खाद की. खाद के लिए कुछ बेसल डोज पौधे से कुछ दूरी पर सीधे जमीन में ही दिए जाते हैं और फिर फर्टिगेशन के माध्यम से सीधे पानी के साथ ही घुलनशील खादों का इस्तेमाल कर खाद और माइक्रो न्यू ट्रेन पौधों को उपलब्ध करवाए जाते हैं.

किसान अरविंद बताते हैं कि इस वर्ष उन्होंने अपने 6 एकड़ खेत में केले की खेती की है. अच्छी तकनीक और देखरेख की बदौलत इस वर्ष उनको बंपर उत्पादन प्राप्त हो रहा है. उन्होंने दावा किया है कि भारत में सबसे लंबा उनके खेत में उत्पादित किया गया है. अरविंद बताते हैं कि 6 एकड़ में केले की खेती कनरे में करीब 7 लाख रुपए की लागत आई है. वहीं उनको केले की खेती से इस वर्ष 20 लाख रुपए शुद्ध मुनाफा होने की उम्मीद है.

अंबानी की कंपनी ने भी खरीदे 10 टन केले; ईरान-इराक तक सप्लाई | Madhya  Pradesh Barwani Banana Crops: 10 Ton Kela Buys By Mukesh Ambani Company -  Dainik Bhaskar

केला अनुसंधान केंद्र त्रिचि तमिलनाडु के कृषि वैज्ञानिक अर्जुन सिंह के अनुसार G-9 वेरायटी का केला अभी तक केवल 10 से 11 इंच लंबा ही पाया गया है. अगर किसान ने 14 इंच लंबे केले का उत्पादन किया है तो यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि हमारे पास किसी किसान से इस तरह का दावा प्राप्त नहीं हुआ है. कोई किसान अगर ऐसी बात कह रहा है तो उसे पूरी प्रक्रिया के साथ दावा करना चाहिए.

Leave a Comment