मात्र 14 साल के उम्र में घरवालों ने कर दिया शादी 20 साल होते-होते बन गई दो बच्चे की माँ नहीं मानी हार, बनी आईपीएस अधिकारी

अगर आज आप मेहनत कर रहे है तो इस बात के लिए निश्चिन्त रहिये की आपको एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. बस आपके अन्दर कुछ करने का जूनून होना चाहिए. जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की आज के खबर में हम जिसके बारे में चर्चा करने वाले है उसका नाम अम्बिका है और उनका पूरा जीवन संघर्ष से भरा है.

14 की उम्र में शादी तो 18 तक बनीं दो बच्चों की मां, फिर भी नहीं

दोस्तों उनका जीवन कितना संघर्ष से भरा है उसका अंदाजा आप इस प्रकार से लगा सकते है. की अम्बिका के घरवाले ने उनकी शादी मात्र 14 वर्ष की उम्र में ही करा दी. और शादी और जब तक उनकी उम्र शादी करने का हुआ मतलब 18 साल की वह हुई उसके बाद उसके बच्चे भी हो गए.

14 के उम्र में शादी, 18 तक बनी 2 बच्चों की माँ ,फिर ऐसे बनी IPS » Knowledge  Folk

लेकिन वो इस बिच पढाई करना नहीं छोड़ी और वो अपने वैवाहिक जीवन के साथ-साथ पढाई करना भी नहीं छोड़ी. दोस्तों उनका बचपन से ही सपना था की वो बड़े होकर आईएएस आईपीएस बने. और उन्होंने अपने सपने को साकार करने के लिए दिन-रात एक करके मेहनत करना शुरू कर दी.

success story of ips officer n ambika married at age of 14 became mother at  18 yet did not give up became ips | 14 की उम्र में शादी तो 18 तक

और आखिरकार उसकी मेहनत ने रंग लाइ और वो देश के सबसे कठिन एग्जाम में से एक एग्जाम यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हाशिल की और वो आईपीएस अधिकारी बनी आपको बता दूँ की अम्बिका को मुंबई की dsp के पद पर नियुक्त किया गया.

Leave a Comment