पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले की खेल प्रतिभाएं लगातार अपना दमख़म दिखा रहे हैं. बाड़मेर जिले के चुली निवासी मनोज कंवर आंध्रप्रदेश में आयोजित हो रही सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही है. 26 फरवरी तक आयोजित हो रही हॉकी चैम्पियनशिप में बतौर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने से मनोज सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर है.
ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है मंच देने की. इस प्रकार से खेल स्पर्धा से खेल प्रतिभाओं को मौका मिलता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बाड़मेर की मनोज कंवर ने. सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप का आयोजन 15 से 26 फरवरी तक कोकीनाडा,आंध्रप्रदेश में हो रहा है, जिसमे बाड़मेर जिले के चुली गांव की बेटी मनोज कंवर का राजस्थान की टीम में चयन हुआ है. राजस्थान की टीम 15 फरवरी को आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो गई है.
बाड़मेर हॉकी संघ के सचिव मदनसिंह चुली ने बताया कि इससे पूर्व स्टेट सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 29 से 31 जनवरी को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया गया था. बाड़मेर की मनोज कंवर का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहने पर उसका चयन महिला वर्ग की सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में राजस्थान की टीम में किया गया है. मदनसिंह के मुताबिक राजस्थान की टीम का पहला मैच 19 फरवरी को उड़ीसा के साथ खेला जाएगा. पुल में विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी.
हॉकी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में बाड़मेर की मनोज कंवर का चयन होने पर कई राजनेताओं ने उन्हें प्रोत्साहित किया है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान गौसेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, युवा नेता आजाद सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, दलित नेता उदाराम मेघवाल ने सोशियल मीडिया के जरिए बाड़मेर की बेटी का हौसला अफजाई किया है.