बिहार की शेरनी पायल मिश्रा को मिला न्यायिक सेवा परीक्षा में 5वां स्थान…….

पायल मिश्रा के परिवार वाले और आसपास वाले पायल को बधाइयां दे रहे थे और कह रहे थे कि तुम खूब तरक्की करो पायल ने पांचवा स्थान लाकर अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम ऊंचा किया है। पायल के माता पिता बहुत ही खुश है।

पायल मिश्रा का कहना है कि मैं दिन-रात एक करके पढ़ाई कि है और यही संदेश मे अपने छोटे भाई बहन को देना चाहती हूं, आज मैं कुछ भी हूं मेरे माता-पिता की बदौलत हु, पायल मिश्रा के पिता का नाम प्रफुल्ल कुमार मिश्रा है, और माता का नाम किरण मिश्रा है, पायल मिश्रा का कहना है कि पूरा पूरा श्रेय मेरे माता-पिता हो जाता है,मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का हाथ है।

BPSC Result: 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में मधेपुरा की पायल मिश्रा को पांचवा स्थान, पढ़ें उनकी Success Story - BPSC Result: Payal Mishra of Madhepura In top five In the 31st Judicial

2020 में पायल मिश्रा ने नेशनल यूनिवर्सिटी एलएलबी में टॉप की। पायल मिश्रा ने एनएलयू में गोल्ड मेडलिस्ट बनी और उसी से सफलता की सीढ़ी पर पैर रखा।पायल मिश्रा ने कहा कि कोई भी परीक्षा हो पहले उसे पूरी तरह स्टडी करे और आपका फोकस सिर्फ आपके लक्ष्य पर होना चाहिए।

पायल मिश्रा बता रहि है कि मैं रोजाना 8 से 12 घंटे पढ़ाई करती हूं और घर का छोटा-मोटा काम करती हो। उन्होने कहा कि स्टडी के दौरान मैं अपने नोट्स खुद बनाती हु पुराने पेपर को हल करती हु।

बिहार सिविल जज परीक्षा में पायल मिश्रा को मिला 5वां स्थान, पढ़िए सफलता की कहानी

पायल मिश्रा अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ही ज्यादा सीरियस थी उसने अपने मोबाइल को जरूरत के टाइम ही काम में लिया।

उनके पिताजी प्रफुल्ल कुमार बता रहे हैं कि पायल बचपन से ही पढ़ाई में इंटेलिजेंट थी और पूरी क्लास में टॉप करती थी।

पायल मिश्रा का रिजल्ट आया तो उसने अपने माता-पिता को बताया और यह बात सुनकर उनके माता-पिता बहुत ही खुश हुए जिसे देखते हुए उनके माता-पिता ने पूरे गांव में मिठाइयां बांटी और सभी के घर जाकर अपने हाथों से मिठाई खिलाई।

Leave a Comment