जंगल में निगरानी के लिए लगा था कैमरा, भालू ने उठाकर 400 सेल्फी ले लीं

कभी सोचा है कि अगर जानवरों के पास भी इंसान के जैसी ही सोच-समझ आ जाए तो क्या होगा? जाहिर है, ताकतवर जानवर दुनिया पर राज करेंगे और हम पिछड़ते चले जाएंगे. सुनने में डरावना है! हालांकि, जब जानवर इंसानों की तरह हरकत करते हैं, तो उन्हें देखना बड़ा मजेदार होता है. ऐसे कई वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. कभी दो पैरों पर चलते कुत्ते की, तो कभी खाना बनाती बिल्ली की. अब सोशल मीडिया पर एक भालू की तस्वीर वायरल हो रही है (Bear 400 selfies Viral). ये कोई नॉर्मल भालू नहीं है. सेल्फी लेने वाला भालू है.

बोल्डर ओपन स्पेस और माउंटेन पार्क्स ने ट्विटर पर एक भालू की सेल्फियां पोस्ट की हैं. ट्वीट में बताया गया कि भालू ने वाइल्ड लाइफ कैमरे पर अपनी 400 फोटो खींची हैं. इसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है,

ये तस्वीरें नवंबर 2022 की हैं. फोटो को ध्यान से देखेंगे, तो पता चलेगा कि भालू ने हर सेल्फी में अलग पोज दिया है. अलग-अलग एंगल से ली हुई सेल्फी हैं. भालू में इतनी समझ कहां से आ गई? यही सवाल नेटिजेंस के दिमाग में भी है. कई यूजर्स भालू की क्यूट सेल्फी पर प्यार भी जता रहे हैं.

Leave a Comment