एग्जाम से पहले हुआ कोरोना फिर भी नहीं हारी हिम्मत, अब बनी आईएएस अधिकारी

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2021 के रिजल्ट जयपुर की तनुश्री मीणा ने 120वीं रैंक हासिल की है।लेकिन एग्जाम पास करने की राह तनुश्री के लिए आसान नहीं थी। वे पांच साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।

कोरोना पॉजिटिव हुई तो काफी टूट हो गई। लेकिन यूपीएससी ने एग्जाम आगे बढ़ा दिए। तब इतनी खुशी हुई की बता नहीं सकती। फिर से तैयारी शुरू की और आज सलेक्ट हो गई।तनुश्री पिछले 5 सालों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट अपने माता पिता को दिया।

तनुश्री ने बताया कि बचपन से ही समाज के लिए कुछ करना चाहती थी। इसी सोच के साथ बड़े होकर मम्मी पापा ने आईएएस ऑफिसर बनने की प्रेरणा दी।आज खुशी है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतर पाई हूं। स्कूल की पढ़ाई खत्म होते ही मैंने आईएएस बनने की ठान ली थी।

मैंने कॉलेज शुरू होने के साथ ही आईएएस की तैयारियां शुरू कर दी थी। MA पूरा होने के बाद 2018 से ही जयपुर में रहकर तैयारी कर रही थी।महिलाओं के लिए आत्म निर्भर होना काफी जरूरी है। मुझे लगता है कि जब कोई लड़की पढ़ लिख कर आगे बढ़ती है तो समाज आगे बढ़ता है।

मैं चाहती हूं कि समाज की हर लड़की जागरूक हो और खुद के पैरों पर खड़ी हो ताकि उन्हें अपनी जरूरत पूरी करने के लिए किसी और की तरफ ना देखना पड़े।वहीं तनुश्री के आईएएस(IAS) बनने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। तनुश्री के पिता ने बताया कि मैं चाहता हूं।

मेरी बेटी न सिर्फ परिवार और समाज बल्कि पूरे देश के लिए काम करें और हम सब का नाम रोशन करें। ताकि और लड़कियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।

Leave a Comment