दारा सिंह: कभी कोई कुश्ती नहीं हारे, देखते ही लोग करने लगते थे पूजा

दारा सिंह जो आज किसी परिचय के मोहताज नही है. उनके द्वारा किए गए एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने है. खास कर उनकी कुश्तियों का खूब बोलबाला रहा है. बताया जा रहा है की उनकी असली पहचान तो रामायण के हनुमान से हुई है. जो की देखने में बहुत ही सुन्दर लगते थे.

Here's how late Dara Singh was chosen for the role of Hanuman in Ramayan? -  Times of India

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो दारा सिंह अपने जामने में विश्व प्रसिद्ध फ्रीस्टाइल पहलवान के लिस्ट में टॉप पर आते थे. जो की अपने आप में ही एक गर्व की बात है. सबसे अहम बात यह है की पहलवान दारा सिंह ने साल 1959 में पूर्व विश्व चैम्पियन जार्ज गारडियान्का को हरा कर कामनवेल्थ की विश्व चैम्पियनशिप जीती थी.

Dara Singh as Hanuman | Ramayan: When Dara Singh suggested a younger guy  should play Hanuman as he was too old to do the iconic role

जैसा की आप सब जानते ही है की दारा सिंह ने कई फिल्मों में भी किए है. जो की देखने में लाजबाव लगता था. खास बात यह है की दारा सिंह इसके अलावा बहुत ही पर्शिध शो धारावाहिक रामायण में हनुमान का बहुत ही बढ़िया किरदार निभाया था. जो लोगो को खूब पसंद आया था.

रामानंद सागर के हनुमान थे सबसे महंगे कलाकार, रामायण के लिए दारा सिंह ने उस  जमाने में ली थी इतनी मोटी फीस, Dara Singh paid highest fees in 80s For  Ramanand sagar

आपको बता दे की दारा सिंह ने अपनी आत्मकथा मूलत: पंजाबी में लिखी थी जो 1993 में हिन्दी में भी प्रकाशित हुई. अब आप यह भी जान ले की रामायण के हनुमान दारा सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने राज्य सभा का सदस्य भी थे. बता दे की 2003 से अगस्त 2009 तक दारा सिंह राज्य सभा का सदस्य थे.

Leave a Comment