ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारत बहुत पसंद आता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज से डेविड वॉर्नर बाहर हो गए हैं।
दरअसल दिल्ली टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज के बाउंसर डेविड वॉर्नर के सर पर लगी थी जिसके बाद उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया, वॉर्नर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिशानिर्देशों के अनुसार इंदौर में तीसरे टेस्ट से पहले खेल प्रोटोकॉल के तहत वापसी करेंगे।
बता दें कि डेविड वॉर्नर को इंडिया बेहद पसंद है और इंडिया में लंबा वक्त गुजारते हैं। वे अक्सर भारतीय फिल्म और गानों पर फनी वीडियो और रील्स बनाकर शेयर करते हैं