DSP संतोष पटेल ने बुजुर्ग महिला को अपनी गाड़ी से छोड़ा गांव तो देने लगीं 20 रुपये

नदी के किनारे फूस के घर में पैदा हुआ। गरीबी इतनी कि घर में खाने के दाने नहीं होते। कोई गेस्ट आता, तो इस ताक में रहता कि आज कुछ अच्छा खाना खाने को मिलेगा। जैसे-तैसे मम्मी-पापा ने हम तीन भाई-बहनों को पाला। खुद का झोपड़ी था, लेकिन पापा दूसरों की बिल्डिंग बनाते थे। वो राजमिस्त्री थे। मां को खेतों में काम करने के लिए जाना पड़ता था।

खाने के पैसे नहीं थे, तो किताबें खरीदने के लिए पैसे कहां से होते? पापा किसी तरह किताब-कॉपी खरीदने के लिए पैसे अरेंज कर पाते। मैं पुरानी किताबें खरीदकर पढ़ता। फटे-पुराने कपड़े पहनकर स्कूल जाता। बरसात के दिनों में बाहर से ज्यादा घर के अंदर पानी बरसता। किताबें भीग जाती थीं।

Gwalior DSP Santosh Patel video drop old age women to village on holi and  international women day VIDEO: होली के दिन DSP ने बुजुर्ग महिला को अपनी  गाड़ी से छोड़ा गांव तो

ग्वालियर डीएसपी संतोष पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, होली के दिन अपनी कार से डीएसपी संतोष पटेल कहीं जा रहे थे। इस दौरान उनकी नजर एक बुजुर्ग दंपत्ति पर पड़ी। होली के दिन वाहन नहीं चल रहे थे। उस दिन बारिश में ओले भी गिर रहे थे। ऐसे में संतोष पटेल ने बुजुर्ग दंपत्ति को कार में बिठाकर उनके गांव तक पहुंचाया।

इस बीच, बुजुर्ग महिला और डीएसपी संतोष पटेल के बीच दिल छू लेने वाली बातचीत का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद से पुलिस अधिकारी की चर्चा होने लगी है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और होली के मौके पर डीएसपी संतोष पटेल का ये वीडियो सामने आया, जिसे गृह विभाग ने ट्विटर पर पोस्ट किया। इस वीडियो को डीएसपी संतोष पटेल ने भी फेसबुक शेयर किया है।

साड़ी के छोर में बंधे ₹10 देने लगी 'मां'..., पैदल चलते देख DSP ने सरकारी  गाड़ी में बैठाई, मिठाई भी खिलाई - DSP Santosh Patel gave lift to old lady  in his

संतोष पटेल ने बताया, “होली के दिन वाहन नहीं चलते और एक बुजुर्ग दंपत्ति हाईवे किनारे पैदल जा रहा था, बारिश में ओले गिरे रहे थे। इंसान होने के नाते जो फर्ज बनता था निभाने का प्रयास किया। जब मां जी ने धोती के छोर से एक 10 का नोट और 10 का सिक्का किराए के रूप में देना चाहा, तो हमने मिठाई खिलाई। जब मां जी 20 रुपये छोर में बांद रही थी और दुआएं दे रही थीं, तब ऐसा लगा कि हमारे लिए यही है हैप्पी होली।”

उन्होंने आगे लिखा, “आज महिला दिवस भी है। महिला को अंग्रेजी में वीमन कहते हैं, जिसे कमजोर विचारधारा वाले लोग weakness Of Men अर्थात आदमी का कमजोर पक्ष है महिला, बोलते हैं। मेरे अनुसार, विमन का मतलब Wings Of Men अर्थात आदमी के पंख होती है महिला। पक्षी हो या हेलीकॉप्टर पंखों की दम पर ही आसमान में उड़ान भरते हैं, जिनके पीछे किसी सशक्त महिला का हाथ हो, वही लोग महान बनते हैं।”

Success Story: साइकिल पर दुल्‍हन लाए थे DSP, इंजीनियरिंग के बाद छोड़ दी थी  पढ़ाई, नहीं लगता था मन success story of dsp santosh patel from gwalior  madhya pradesh who crack mppsc

उन्होंने लिखा, “भारतीय नारी की खासियत होती है कि उसमें ऐब नहीं होते। कभी भी गांजा पीते, तंबाकू मलते, बीड़ी जलाते, नशा करते नहीं देखा होगा, सिर्फ परिवार व समाज के संस्कारों को संजोकर रखते हुए देखा होगा। ऐसी मां, बहन, बेटी को प्रणाम करता हूं। मध्य प्रदेश पुलिस आपकी सुरक्षा में।”

Leave a Comment