दौसा की दो बेटियों पर है सबको गर्व -घर से पढाई कर RJS में लिया Selection

दौसा की रहने वाली दो बेटियों ने मारी बाजी, Social Media पर वायरल हो रही है इनकी कामयाबी की एक कहानी, आस्था शर्मा ने हासिल की 39 वी रैंक, दौसा के घूमणा गांव की निवासी है जानवी, चलिए इस पोस्ट के जरिए आस्था और जानवी की कामयाबी की कहानी जानते हैं l

हाल ही में ही राजस्थान न्यायिक सेवा परिणाम जारी किया गया है l जब से यह परिणाम घोषित किया गया है, सोशल मीडिया पर लगातार टॉपर्स के चर्चे हो रहे हैं l Rajasthan Judicial Service Exam में ऐसे अभ्यर्थियों ने भी बाजी मारी है, जिनके लिए चयन लेना बहुत ज्यादा मुश्किल था l आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए‌ दौसा की दो बेटियों की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर Rajasthan Judicial Service Exam 2021 में चयन ले लिया है l चलिए जानते हैं कि यह दोनों कहां की रहने वाली है और इन्होंने किस प्रकार से तैयारी करके सफलता हासिल की है l

दौसा की रहने वाली जानवी मीणा है काफी चर्चा में

राजस्थान न्यायिक सेवा के परिणाम आने के बाद Social Media Platform पर सफल अभ्यर्थियों की कहानी काफी वायरल हो रही है l इन्हीं कहानी में से एक जानवी मीणा(Janhvi Meena) की भी है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जानवी मीणा सिकराय उपखंड क्षेत्र के घूमणा गांव की निवासी है l इनके पिता का नाम नरेंद्र मीणा है l इनके पिता ग्राम विकास समिति घूमणा के अध्यक्ष भी हैं l Rajasthan Judicial Service Exam Result 2021 आने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है l

जानवी मीणा BA, LLB डिग्री कर चुकी है पास

जानवी का जन्म 3 सितंबर 1998 को दौसा के गांव घूमणा तहसील सिकराय में हुआ था l Janhvi Meena ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने गांव से ही आंगनबाड़ी से पूरी की । इसके बाद इन्होंने सरकारी विद्यालय से अपनी पढ़ाई शुरू की । जयपुर के सरकारी स्कूल से ही इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई की है ।

इसके बाद इनके पिता नरेंद्र मीणा ने IIT रुड़की कैंपस के ABN Public School में इनका दाखिला करवा दिया । इन्होंने यहां तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की, उसके बाद  2007 में देहरादून स्थित एशियन स्कूल में दाखिला लिया । इन्होंने देहरादून के एशियन स्कूल से 12 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है । इनके पास 12वीं कक्षा में Biology विषय था ।

बनना चाहती थी डॉक्टर, लेकिन बन गई RJS Topper

वैसे तो जानवी डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती थी, लेकिन इन्होंने अपने पिता जी की सलाह पर कानून क्षेत्र में अपना Career बनाने का सोचा l इन्होंने बारहवीं कक्षा के पश्चात CLAT Exam में भी भाग लिया था, जहां  73 वीं रैंक हासिल की थी l‌ इन्होंने राजीव गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय पटियाला पंजाब से प्रथम श्रेणी में Law ऑनर्स की डिग्री हासिल की है l

कोरोना के दौरान आई काफी मुश्किलें, लेकिन फिर भी नहीं हारी हिम्मत

जानकारी के मुताबिक जानवी को पहले RJS की तैयारी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था l लेकिन इन्होंने  हिम्मत नहीं हारी । कोरोनावायरस में तैयारी करना थोड़ा मुश्किल हो गया था,  फिर भी इन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी ।  इतनी अच्छी तैयारी की और पहले प्रयास में ही इन्होंने  राजस्थान न्यायिक सेवा 2021 की परीक्षा को पास कर लिया ।

जानवी ने बताया अपनी सफलता का राज

Rajasthan Judicial Service Exam Result 2021 में सफलता हासिल करने के बाद जानवी ने अपनी कामयाबी का राज बताया है । उन्होंने कहा कि इनकी सफलता के पीछे इनके परिवार का बहुत बड़ा हाथ है । जानवी ने कहा कि उनके परिवार ने उन्हें हमेशा पढ़ाई करने के लिए हौसला दिया है और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है

जानवी ने यह भी कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हर बेरोजगार युवा को मन से परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए । यदि आप पूरी लगन और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करेंगे, तो आपको भी एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी ।

दौसा की आस्था शर्मा ने हासिल की 39 वीं रैंक

हाल ही में ही RJS में दौसा की रहने वाली आस्था शर्मा का भी चयन हुआ है l इन्होंने कोरोना काल में ही घर रह कर अपनी पढ़ाई पूरी की है l आस्था शर्मा ने वेस्ट बंगाल के एंड यू एस यूनिवर्सिटी से 2021 में अपनी डिग्री पूरी की है‌ l

आस्था शर्मा ने पूरे राजस्थान में 39 वीं रैंक हासिल की है । RJS में चयन होने के पश्चात आस्था शर्मा भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है l इंटरव्यू में आस्था शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को यह संदेश दिया है कि यदि आपको अपना लक्ष्य हासिल करना है तो मेहनत आपको करनी होगी । इसीलिए अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात आप मेहनत कीजिए । मेहनत करने से एक ना एक दिन फल जरुर मिलेगा ।

Leave a Comment