गौरव बुदानिया पहले प्रयास में किस्मत से लड़कर बनें आईएएस टॉपर, जानें उनकी असल कहानी

यूपीएससी जैसी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों का सपना होता है कि वह पहले प्रयास में ही सिविल सेवा में सफलता प्राप्त कर ले. बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो पहले प्रयास में ही इतनी बड़ी परीक्षा को पास कर जाएं. ऐसे ही छात्रों में नाम आता है 2020 में ऑल इंडिया रैंक 13 हासिल करने वाले गौरव बुदानिया (Gaurav Budania) का. उनकी कहानी भी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है.

IAS Success Story How To Get Success In UPSC In First Attempt Know Strategy Tips From Gaurav Budania UPSC CSE 2020 AIR 13 | IAS Success Story: पहले प्रयास में सिविल सेवा

गौरव बुदानिया (IAS Gaurav Budania) मूल रूप से राजस्थान के चूरू के रहने वाले हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद जेईई का एग्जाम क्लियर कर लिया और बीएचयू से बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद बीकानेर की एक यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी से एमए की पढ़ाई की. मास्टर्स के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया.

कोरोना में 2 महीने हॉस्पिटल रहे, इंटरव्यू की तैयारी के 15 दिन मिले, लेकिन यह सोचा सब अच्छा होगा ऐसा ही हुआ | Rajasthan's Gaurav Budhania achieved 13th rank in upsc civil

गौरव उन भाग्यशाली कैंडिडेट्स में शुमार हैं, जिन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. सटीक रणनीति की बदौलत उन्होंने पहले ही प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. गौरव कहते हैं कि हमेशा अपनी तैयारी के सोर्सेस को लिमिटेड रखें और रणनीति पर पूरी तरह अमल करें. यही चीजें आपकी सफलता के लिए जरूरी होती हैं.राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी ने दो माह पहले ही आरएएस 2018 का परिणाम घोषित किया था, जिसमें गौरव बुडानिया ने 12वीं रैंक हासिल की थी और 13 रैंक प्राप्त करते हुए यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर डाली. संभवतया ये राजस्थान के पहले शख्स हैं, जो महज दो माह में दो बार टॉप लेवल के ऑफिसर बने हैं.

UPSC: Gaurav Budania of Rajasthan secured AIR 13 in Civil Services Exam. Read his success story here - UPSC: राजस्थान के गौरव बनें सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर, ऐसे तय किया IIT

गौरव का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको लगातार बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा. उनके मुताबिक कड़ी मेहनत, सही रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, नोट्स जरूर बनाएं,आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक रवैया सफलता के लिए काफी जरूरी होता है.

Leave a Comment