गोरी नागोरी ने लहंगा चोली पहन स्टेज पर किए ऐसे इशारे, फिर फैंस ने कर दिया ये कॉमेंट

एक टाइम ऐसा था जब हरियाणवी इंडस्ट्री में केवल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ही बोलबोला था। वैसे तो सपना एक ब्रांड बन चुकी हैं, लेकिन इनको टक्कर देने के लिए कई डांसर्स उभर कर सामने आ रही हैं। इस लिस्ट में एक नाम है गोरी नागोरी (Gori Nagori) जो बिग बॉस 16 (Big Boss 16) में भी एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थी। बिग बॉस में नजर आने के बाद से गोरी नागोरी (Gori Nagori Hot Dance) इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। हालांकि इससे पहले भी वो अपने डांस से लोगों के दिल में खास जगह बना चुकी थी। गौरी अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं। उनके जबरदस्त ठुमके सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। उनके ठुमको को देख ताऊ भी जवान हो जाते हैं। उनके गानों को देख खुद भी थिरकने लगते हैं।

ठुमकों से स्टेज पर लगाई आग

यह हसीना अब सिर्फ राजस्थान, हरियाणा में ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में अपनी पहचान बना रही हैं। इस बीच इंटरनेट पर उनके बोल्ड और सिजलिंग डांस वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गोरी एक गाना ‘ छम छम’ इस पर वो डांस करती नजर आ रही है। इस गाने में गोरी अपने ठुमको के लटकों-झटकों से कहर बरपा रही हैं। नागोरी की यह वीडियो देख फैंस एकदम पागल हुए जा रहे है और कमेंट बॉक्स में गोरी नागोरी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यहां तक की कई फैंस ने हार्ट के इमोजी भी भेज रहे हैं। गोरी का यह एनर्जेटिक डांस उनके फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे है।

फैंस हुए बेकाबू तो कर दिया ये काम

इस वीडियो में गोरी काले रंग का लहंगा चोली पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं। गौरी अपने दर्शकों को डांस करते ऐसे-ऐसे इशारे कर रही है कि लोग उन्हें देख बेकाबू होते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि YouTube पर इस डांस वीडिेयो को दर्शक बार-बार देख अपना मन बहला रहे हैं। इस वीडियो पर लगभग 10M व्यूज आ चुके हैं और 60K से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। अब देखिए कि गोरी नागोरी के कितने फैंस हैं लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं, चाहने वालो की कतार लगी हुई हैं। ये वीडियो के व्यूज से पता चल रहा है। वैसे ज्यादातार गोरी राजस्थानी और हरियाणवी गाने पर ही ठुमकती हुई नजर आती है। जब गोरी नागोरी बिग बॉस 16 सीजन के हाउस में थी तभी उन्होंने अपने ठुमको से सलमान खान को अपना दीवाना बना दिया था। और इस तरह से उनके चाहने वालों की संख्या भी बढ़ी है।

राजस्थान की बनी शकीरा ये डांसर

इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गोरी को बचपन से ही डांस करने का शौक था। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी राजस्थान से की है। राजस्थान के लोग अक्सर उनकी तुलना लोकप्रिय पॉप आइकन और कोलम्बियाई गायिका शकीरा से की जाती है। इसलिए उन्हें उनके कई फैंस गोरी को ‘राजस्थानी शकीरा’ के नाम से भी बुलाते है।

Leave a Comment