रसोइये के बेटे की शादी में मायरेदार बना जीआरपी थाना, दूल्हे की मां को चुनरी ओढ़ा सवा लाख की भरी भात

सोमवार दोपहर मेड़ता रोड कस्बे में रसोइये के बेटे की शादी में पूरा जीआरपी थाना मायरेदार बनकर पहुंचा। थानेदार सहित सभी सिपाहियों ने दूल्हें की मां को चुनरी ओढ़ाकर सवा लाख रुपए का मायरा भरा और उसे भाई की कमी महसूस नहीं होने दी।

मेड़ता रोड जीआरपी थाने में रसोईये का काम करने वाले अस्थायी कार्मिक पवन कुमार शर्मा अपने बेटे हेमंत की शादी का कार्ड देने थानाधिकारी हेम सिंह के पास पहुंचा। इस दौरान उन्हें पता चला कि रसोईयों की पत्नी के कोई भाई नहीं है। उन्होंने शादी में आने का निमंत्रण स्वीकार करते हुए पूरे स्टाफ से चर्चा की तो सभी ने मिलकर रसोईये के बेटे की शादी में मायरा भरने का फैसला लिया। आज सुबह जब गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते हुए पूरा जीआरपी थाना पवन कुमार के घर पहुंचा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। घर की महिलाओं ने परंपरा के अनुसार सभी सिपाहियों के ललाट पर तिलक लगाकर उनकों भाई के जैसा मान-सम्मान दिया।

खुशी के आंसू से भर आई दूल्हे के मां की आंखें

इस दौरान थानाधिकारी हेम सिंह सहित पूरे थाने के सिपाहियों ने रसोइये पवन शर्मा की पत्नी को चुनरी ओढ़ाकर भाई का फर्ज निभाते हुए सवा लाख रुपए का मायरा भरा। इस दौरान पवन शर्मा की पत्नी की आंखें खुशी के आंसू से भर आई। इस दौरान जीआरपी थाने ने सिर्फ सवा लाख रुपए का मायरा ही नहीं भरा बल्कि उन्होंने दूल्हे, दूल्हे की मां, दूल्हे के पिता और सभी परिजनों के लिए कपड़े, फल-फ्रूट और कुछ उपहार भी खुशी-खुशी भेंट किए। जीआरपी थाने की ओर से सामाजिक सरोकार से जुड़ी रस्म निभाने पर हर किसी ने सराहना की।

Leave a Comment