हर साल लाखों उम्मीदवार UPSC की परीक्षा देते हैं और इनमें से बहुत कम ऐसे होते हैं जो पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर लेते हैं और टॉप 10 में जगह बना लेते हैं। ऐसी ही एक टॉपर रही हैं सौम्या शर्मा , जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी सुनने की क्षमता खो दी थीं। उन्होंने बिना कोचिंग के UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल की थीं।
IAS सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के ही नेशनल लॉ स्कूल से वकालत की पढ़ाई की थी। वकालत के आखिरी साल में सौम्या शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने का फैसला किया। 16 साल की उम्र में अचानक ही सौम्या की सुनने की शक्ति चली गई थी और उनके माता-पिता डॉक्टरों के पास सौम्या के इलाज के लिए चक्कर लगाते रहे। इसके बावजूद सौम्या ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश में करती रहीं।
सौम्या भले ही सुन नहीं सकती थीं लेकिन उन्होंने विकलांग कोटे के तहत यूपीएससी सिविल सेवा फॉर्म भरने से इनकार कर दिया और सामान्य श्रेणी का विकल्प चुना। सौम्या अपने स्कूल के दिनों से पढ़ाई में अच्छी रही। उन्होंने 10वीं में टॉप किया था।
सौम्या शर्मा ने साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी। उस दौरान उनकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। सौम्या को सभी पेपर में बेहतरीन अंक मिले थे। हैरानी की बात यह है कि सौम्या ने सिर्फ 4 महीने की तैयारी में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा सफलता हासिल की थी।
सोशल मीडिया पर हैं काफी पॉप्यूलर
सौम्या शर्मा फिलहाल महाराष्ट्र में पोस्टेड हैं। इससे पहले वह दिल्ली में भी काम कर चुकी हैं। सौम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके इंटस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।