16 की उम्र में चली गई थी सुनने की क्षमता फिर भी सिर्फ 4 महीने की तैयारी में UPSC क्रैक कर IAS बनीं सौम्या , देखे Photos Inside

हर साल लाखों उम्मीदवार UPSC की परीक्षा देते हैं और इनमें से बहुत कम ऐसे होते हैं जो पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर लेते हैं और टॉप 10 में जगह बना लेते हैं। ऐसी ही एक टॉपर रही हैं सौम्या शर्मा , जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी सुनने की क्षमता खो दी थीं। उन्होंने बिना कोचिंग के UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल की थीं।

UPSC Success Story of IAS Topper Saumya Sharma Tips to Cracked UPSC Exam in  Hindi | 16 साल की उम्र में चली गई सुनने की क्षमता, फिर 4 महीने की तैयारी  में IAS बनीं सौम्या | TV9 Bharatvarsh

IAS सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के ही नेशनल लॉ स्कूल से वकालत की पढ़ाई की थी। वकालत के आखिरी साल में सौम्या शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने का फैसला किया। 16 साल की उम्र में अचानक ही सौम्या की सुनने की शक्ति चली गई थी और उनके माता-पिता डॉक्टरों के पास सौम्या के इलाज के लिए चक्कर लगाते रहे। इसके बावजूद सौम्या ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश में करती रहीं।

16 साल की उम्र में चली गई सुनने की क्षमता, फिर 4 महीने की तैयारी में IAS  बनीं सौम्या

सौम्या भले ही सुन नहीं सकती थीं लेकिन उन्होंने विकलांग कोटे के तहत यूपीएससी सिविल सेवा फॉर्म भरने से इनकार कर दिया और सामान्य श्रेणी का विकल्प चुना। सौम्या अपने स्कूल के दिनों से पढ़ाई में अच्छी रही। उन्होंने 10वीं में टॉप किया था।

IAS Saumya Success Story: 16 साल की उम्र में चली गई सुनने की क्षमता, फिर 4  महीने की तैयारी में IAS बनीं सौम्या | Hearing loss at the age of 16, then

सौम्या शर्मा ने साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी। उस दौरान उनकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। सौम्या को सभी पेपर में बेहतरीन अंक मिले थे। हैरानी की बात यह है कि सौम्या ने सिर्फ 4 महीने की तैयारी में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा सफलता हासिल की थी।

IAS Success Story : 16 की उम्र में इस लड़की ने खोई सुनने की शक्ति, UPSC  Exam में आया 103 बुखार, फिर भी नहीं मानी हार, फिर इस तरह बनी IAS

सोशल मीडिया पर हैं काफी पॉप्यूलर
सौम्या शर्मा फिलहाल महाराष्ट्र में पोस्टेड हैं। इससे पहले वह दिल्ली में भी काम कर चुकी हैं। सौम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके इंटस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Leave a Comment