हर बच्चे का यह सपना होता है कि वह अपनी मेहनत को साकार कर के अपने माता-पिता को गौरवान्वित महसूस कर के दिखाएं और उनके माता-पिता ने उनके लिए जो संघर्ष किया है उसको सार्थक करके दिखाएं और कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रहने वाले संतोष पटेल ने जिनकी एक खूबसूरत वीडियो इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मां और बेटे की जो वीडियो सामने आई है उसमें एक औरत खेतों में घास छीलती हुई नजर आ रही है और अपने मवेशियों के लिए खाना इकट्ठा कर रही है लेकिन इसी बीच आइए आपको बताते हैं कैसे उस महिला का बेटा पुलिस की वर्दी में पहुंचता है जिसको देखकर मां को भी इस बात पर यकीन नहीं होता है।
मां और बेटे की जोड़ी ने जीत लिया सब का दिल
सोशल मीडिया पर इन दिनों मां और बेटे की एक कहानी बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें मां खेतों में काम करती हुई नजर आ रही है वही थोड़ी देर में उसका बेटा संतोष पटेल डीएसपी की वर्दी पहन कर अपनी मां से मिलने खेतों में पहुंच जाता है। इस वीडियो में संतोष पटेल हाल ही में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एसडीओपी के पद पर तैनात हुए हैं और वह वर्दी पहन कर आते ही अपनी मां से यह कहते नजर आते हैं कि यह सब काम मत करो और पैसों से घर के सामान खरीद लो। आइए आपको बताते हैं कैसे इस वीडियो को खुद संतोष पटेल ने साझा किया है और यह बताया है कि उनकी मां ने कितने संघर्षों के बाद इस मुकाम पर उन्हें पहुंचाया है।
दूसरे के खेतों में मजदूरी करके मां ने बनाया संतोष पटेल को डीएसपी
संतोष पटेल जो ग्वालियर के एसडीओपी है हाल ही में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ की वीडियो साझा की है जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है। दरअसल संतोष पटेल के पिता बचपन में ही चल बसे थे और उसके बाद से ही संतोष काफी आर्थिक तंगी से गुजारा कर रहे थे लेकिन उनकी मां ने दूसरे के खेतों में मजदूरी करते हुए उन्हें पाल पोस कर बड़ा किया और आखिरकार संतोष पटेल ने आज डीएसपी बनकर अपनी मां की मेहनत को सार्थक कर दिखाया। सोशल मीडिया पर जिस किसी ने भी मां और बेटे की इस खूबसूरत वीडियो को देखा है तब सभी लोग यह कहने लगे हैं कि हर मां को संतोष झा के जैसा ही लाल मिले क्योंकि संतोष झा अब अपनी मां को हर वह सुख और चैन देना चाहते हैं जो उन्हें मिलना चाहिए।