दिन प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से कई यातायात नियम बनाए गए हैं. जिनका पालन करना सभी वाहन चालकों के लिए अनिवार्य है. यदि कोई वाहन चालक इन Traffic नियमों का उल्लंघन करता है तो उनको भारी जुर्माना भरने के साथ- साथ Jail की भी सजा हो सकती है. सड़क दुर्घटनाओं की वजह से प्रत्येक वर्ष लाखों जाने जाती है, जोकि बहुत ही दुखद घटना है.
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना मुख्य उद्देश्य
सरकार ने ओवर Speed चलाने वाले वाहनों, बिना लाइसेंस वाले वाहन चालको, यात्री ओवरलोडिंग और नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वालों के लिए अलग- अलग चालान राशि और कानूनी कार्यवाही के अलग अलग नियम बनाए हैं. यदि आपको Trffic नियमों का उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने और होने वाली कानूनी कार्यवाही की जानकारी नहीं है तो यह खबर Special आपके लिए है. आइए जानते हैं ट्रैफिक के सारे नियम और इन पर लगने वाले चालान की दरे.
नियमों के उल्लंघन पर होने वाली चालान राशि
नियम का उल्लंघन चालान राशि
ओवर स्पीड 2000 रुपये
नशे में ड्राइविंग 10000 रुपये और 6 महीने सजा
सीट बेल्ट 1000 रुपये
हेलमेट 1000 रुपये 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द
इमरजेंसी वाहनों को रास्ता न देने 10000
बिना इंश्योरेंस गाड़ी 2000 रुपये
बिना RC की गाड़ी 10000 रूपये
यात्रियों की ओवरलोडिंग 1000 रुपये/ व्यक्ति
स्पीड 5000 रुपये
बिना परमिट वाहन 10000 रुपये
यात्री ओवरलोडिंग होने पर लिए जाएंगे प्रति व्यक्ति 1000 रुपये
परिवहन विभाग के द्वारा यातायात नियमों की बनाने का मुख्य लक्ष्य प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. वही अगर कोई वाहन चालक अत्यधिक संख्या में यात्रियों को गाड़ियों में भरकर चलता है, तो जितने व्यक्ति गाड़ी में एक्स्ट्रा बैठे हुए होते हैं, प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1000 रुपये लिए जाते है. इसी प्रकार यदि कोई बिना हेलमेट के मिल जाता है तो उसको 1000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा साथ ही 3 महीने के लिए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.