कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर। कई लोग ऑफिसर की कुर्सी तक पहुंचना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह सब महज एक पड़ाव होता है। ऐसे ही एक युवा का नाम है रोमन सैनी।
युवा का नाम है रोमन सैनी
रोमन सैनी एक डॉक्टर हैं। पूर्व आईएएस हैं। और अब एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं। रोमन सैनी ने महज 16 साल की उम्र में सबसे मुश्किल एम्स परीक्षा पास कर ली थी। इसके बाद उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके आईएएस ऑफिसर बन गए।
रोमन सैनी एक डॉक्टर
लेकिन आईएएस बनना तो महज एक पड़ाव ही था। जल्द ही आईएएस के पद से इस्तीफा देकर अनएकेडमी नाम की कंपनी खड़ी कर दी। जिसका नेटवर्थ इस वक्त 15000 करोड़ से ज्यादा है।
रोमन सैनी नेट वर्थ इस वक्त 15000 करोड़ से ज्यादा है
रोमन सैनी अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि जब मैं साल 2011 में एक डॉक्टर के रूप में कुछ मेडिकल कैंप्स में गया तो महसूस हुआ कि गरीबी बहुत खतरनाक चीज है। लोगों में उनकी सेहत, साफ-सफाई और पानी की समस्याओं को लेकर जागरूकता का अभाव था।
roman saini with his wife
इनका निदान आवश्यक था। लेकिन मैं बतौर डॉक्टर इन समस्याओं को दूर करने में असमर्थ था। उसी समय तय कर लिया कि सिविल सेवा में जाना जरूरी है।
कौन हैं रोमन सैनी
रोमन सैनी को आईएएस की कुर्सी भी ज्यादा दिन तक रास नहीं आई। उन्होंने जल्द ही पद से इस्तीफा देकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनएकेडमी नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है।
रोमन सैनी परिवार फोटो
अब तो इस कंपनी सालाना टर्न ओवर 15000 करोड़ को पार कर गया है। ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म अनएकेडमी युवाओं के बीच बेहद पापुलर है। इस स्टार्टप के शुरू करने का मकसद था यूपीएससी कोचिंग के लिए छात्रों को एक मंच देना। जिसके लिए उन्हें लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत न पड़े।