सफाई कर्मी की बेटी की शादी में पुलिस स्टाफ ने मायरा भरकर पूरी की रस्म, मानवता की पेश की मिसाल

पुलिस कर्मियों के नाम को सुनते ही सभी लोगों के जेहन में यही बात सामने आती है कि पुलिस आम तौर पर नागरिकों के लिए परेशानी खड़ी कर देती है और हमेशा भ्रष्टाचार में लिप्त रहती है लेकिन हाल ही में पुलिस के द्वारा कुछ ऐसी मानवता की मिसाल पेश की गई है जिसको देखते ही सभी लोग पुलिस अधिकारियों की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं और यह कह रहे हैं कि इन पुलिसवालों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि मानवता अभी जिंदा है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पुलिस कर्मी एक सफाईकर्मी की बेटी की शादी में मायरा भरने पहुंचे हैं और आइए आपको बताते हैं कैसे गाने और नृत्य के साथ बहुत खुशनुमा तरीके से पुलिस वालों ने अपने सफाईकर्मी की बेटी का मायरा भरा है।

पुलिस वालों की दरियादिली देख भावुक हुए अशोक वाल्मीकि

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो देखने को मिल रही है जो भीनमाल शहर के जालौर गांव की बताई जा रही है। यहां पर अशोक वाल्मीकि की पुत्री की शादी थी जो पुलिस स्टेशन में सफाई कर्मचारी की नौकरी करते हैं। अशोक वाल्मीकि की पुत्री की शादी बहुत धूमधाम से हो रही थी लेकिन इस शादी की शान तब बढ़ गई जब जिस पुलिस स्टेशन में अशोक वाल्मीकि सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते थे वहीं के कई पुलिस अधिकारी आकर अशोक बाल्मीकि की पुत्री का मायरा भरने लगे। इस दौरान इस महफिल कि शान और भी बढ़ गई और आइए आपको बताते हैं कैसे सभी पुलिसकर्मियों को इस दौरान अशोक वाल्मीकि ने अपने हाथों से माल्यार्पण किया और उनका जमकर शुक्रिया अदा व्यक्त किया।

Police filed myra in marriage of sweeper daughter in jalore | मानवता की  मिशाल की पेश, सफाईकर्मी की बेटी की शादी में पुलिस ने भरा मायरा | Patrika  News

पुलिस कर्मचारियों ने मायरा भरने के बाद तोहफे में दिए यह कीमती सामान

पुलिस कर्मचारियों ने हाल ही में उन लोगों के सामने मिसाल पेश की है जो पुलिस कर्मचारियों को गलत समझते हैं। दरअसल अपनी सफाई कर्मचारी की बेटी में पहुंचे यह पुलिस अधिकारी ना सिर्फ मायरा भरते नजर आए बल्कि इस दौरान उन्होंने कई महंगे तोहफे भी अशोक वाल्मीकि की पुत्री को दिए। सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर ₹90000 की नकद राशि और ₹1000 के कपड़े बेटी को तोहफे में दिए। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल से लेकर बड़े अधिकारी तक इस शादी में मौजूद थे और खुद अशोक वाल्मीकि इस दौरान खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए क्योंकि उन्हें बिल्कुल भी यह उम्मीद नहीं थी कि जिस पुलिस स्टेशन में वह सफाई कर्मी की नौकरी करते हैं वहां के पुलिस अधिकारी उनके लिए इतना सोचेंगे और इसी वजह से सभी लोग पुलिस कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment