जिस गलवान में हुई चीनियों की पिटाई, वहाँ क्रिकेट खेलते नजर आए भारतीय आर्मी के जवान, तस्वीरें आई सामने

पूर्वी लद्दाख सीमा पर पैंगांग झील क्षेत्र में हिंसक संघर्ष के बाद 5 मई, 2020 को गतिरोध पैदा हुआ था। जून 2020 में गलवान घाटी में भीषण टकराव के बाद दोनों देशों के बीच संबंध में और तनाव आ गया था। ये तनाव अभी तक वैसे ही बना हुआ है। ऐसे में भारतीय सेना के जवानों की तस्वीरें काफी जोश से भर देने वाली हैं।

गलवान में क्रिकेट खेलते भारतीय जवानों की तस्वीरें वायरल

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में सबसे ऊंची जगह पर भारतीय सैनिकों की क्रिकेट खेलती तस्वीरें जारी की हैं। यही वह जगह है जहां मई 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। आपको बता दें ये तस्वीरें विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीन के विदेश मंत्री किन गांग के साथ बैठक और भारत-चीन के बीच संबंधों को ‘‘असामान्य’’ बताए जाने के एक दिन बार जारी की गई हैं।

गलवान घाटी में क्रिकेट मैच खेलने उतरी इंडियन आर्मी, ट्वीट कर कहा- हम असंभव  को संभव बनाते हैं - Indian army playing cricket in galwan valley in eastern  laddakh india chian g20

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में सबसे ऊंची जगह पर भारतीय सैनिकों की क्रिकेट खेलती तस्वीरें जारी की

भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की ओर से जारी इन तस्वीरों के बारे में बताया गया है कि ये त्रिशूल डिवीजन की पटियाला ब्रिगेड की हैं। जहां गलवान घाटी के पास अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में उप-शून्य तापमान में पूरे उत्साह और जोश के साथ एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Indian Army at Galwan Valley: गलवान घाटी में बढ़ी सेना की चौकसी, जवानों का  वीडियो वायरल, indian army troops playing cricket near the galwan valley in  eastern ladakh

त्रिशूल डिवीजन की पटियाला ब्रिगेड की हैं ये तस्वीरें

ये क्रिकेट कहां खेला जा रहा है इसकी सटीक जगह की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि ये जगह टकराव वाली जगह से दूर बनाए गए बफर जोन से काफी दूर है। दोनों देशों की सेनाएं बफर जोन से 1.5 किमी पीछे हो गई हैं।

भारतीय सेना के जवानों ने गलवान घाटी में खेला क्रिकेट, तस्वीरें आईं सामने |  Indian army soldiers played cricket in galwan valley pictures surfaced -  Shortpedia News App

भारतीय सेना के जवानों की तस्वीरें काफी जोश से भर देने वाली हैं

भारतीय सेना 700 मीटर पीछे हुई है और पहला कैंप 700 मीटर पीछे लगाया है। इसके पीछे कैंप 2 और 3 हैं। ये ऐसी जगहों पर हैं जहां से चीनी सेना की गतिविधि को साफतौर पर देखा जा सकता है।

Indian army playing cricket competition in extreme high altitude area near  galwan valley ladakh - जिस गलवान में चीनी सैनिकों को सिखाया था सबक, वहां  भारतीय सेना खेल रही क्रिकेट ...

गलवान घाटी के पास अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में उप-शून्य तापमान में पूरे उत्साह और जोश के साथ एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

आपको बता दें पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सेना के बीच तनाव का मुद्दा 17वीं कोर कमांडर ग्रुप की बैठक के बाद भी नहीं सुलझ सका है। दोनों देशों की सेनाएं टकराव वाली जगहों से पीछे तो हुई हैं लेकिन सैन्य तैनाती में वृद्धि के साथ तनाव बना हुआ है और दोनों पक्ष माइंड गेम खेलना जारी रखे हुए हैं।

Leave a Comment