बेहद खूबसूरत है IPS पूजा यादव, विदेश में रिसेप्शनिस्ट का करती थी काम, देखें तस्वीरें

ऐसा तो आपने कई बार सुना होगा की लोग बड़े बड़े कंपनी के नौकरी को छोड़ अधिकारी बनते हैं। लेकिन क्या अपने सुना है की विदेश की अच्छी खासी नौकरी छोड़ किसी ने यूपीएससी की तैयारी की हो। आज की कहानी कुछ ऐसी ही है।

 कौन हैं आईपीएस पूजा यादव?

पूजा यादव की लाइफ स्टोरी

जर्मनी में जॉब करने वाली पूजा यादव भारत आकर जिस प्रकार से यूपीएससी की तैयारी कर आईपीएस अधिकारी बनी, यह स्टोरी काफी प्रेरणादायक है। चलिए आपको पूजा यादव की सक्सेस स्टोरी से रूबरू कराते हैं।

Beautiful IPS: देश की सबसे खूबसूरत आईपीएस पूजा यादव विदेश में नौकरी छोड़कर  भारत आ गईं 2023

जर्मनी में जॉब करने वाली पूजा यादव भारत आकर बनी आईपीएस

राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा की रहने वाली पूजा यादव उस सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो यूपीएससी की तैयारी में लगे हैं। आईपीएस पूजा यादव ने सरकारी नौकरी से पहले कनाडा और जर्मनी की कंपनियों में काम किया है । वह 2018 बैच की ऑफिसर हैं ।

Success Story: कभी रिसेप्शनिस्ट थीं IPS पूजा यादव! सिविल सर्विस से पहले  विदेश में भी की नौकरी - success story of ips pooja yadav biography ips  pooja yadav instagram beautiful ips officer

आईपीएस पूजा यादव ने पहले कनाडा और जर्मनी की कंपनियों में काम किया

आईपीएस का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था। उनका बचपन हरियाणा में बीता है। पूजा यादव की गिनती देश की सबसे खूबसूरत प्रशासनिक ऑफिसर्स में की जाती है।

IPS POOJA YADAV BIOGRAPHY IN HINDI

आईपीएस पूजा यादव की जीवन कहानी

पूजा यादव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा से की है। इसके बाद उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री हासिल की है। कनाडा जाने के बाद कुछ सालों तक नौकरी कर वह जर्मनी चली गई।

Success Story of IPS Officer Pooja Yadav, See Photos | Pooja Yadav: कभी  किया रिसेप्शनिस्ट का काम तो कभी पढ़ाया ट्यूशन, M.Tech के बाद जर्मनी में  जॉब; फिर नौकरी छोड़ ऐसे बनीं

आईपीएस पूजा यादव की ताजा तस्‍वीरें

देश के लिए कुछ करने की चाह ने वापस भारत खींच लाया। भारत आकर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। अपने पहले प्रयास में असफल होने के बाद हर नहीं मानने वाली पूजा ने दूसरे प्रयास में 174वीं रैंक हासिल कर सफल हो गई थीं।

विदेश में लाखों की नौकरी छोड़ पूजा यादव ने ठानी देशसेवा, आज संभाल रही हैं  IPS अधिकारी का पद

आईपीएस पूजा यादव की जीवनी

आईपीएस पूजा यादव गुजरात कैडर में ऑफिसर है लेकिन यह रह उतनी भी आसान नहीं थी । पूजा के परिवार ने हमेशा उनका सपोर्ट तो किया लेकिन वह लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे । एमटेक की पढ़ाई और यूपीएससी परीक्षा  की तैयारी करने के दौरान उन्होंने खर्ची चलने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और रिसेप्शनिस्ट के तौर पर भी काम किया ।

City Hot News - देश की खूबसूरत IPS अफसर: जर्मनी से नौकरी छोड़कर इंडिया  लौटीं और IPS बन गईं... अब इनके काम की होती है तारीफ, देखें तस्वीरें..

सुंदर आईपीएस पूजा यादव फोटो

आईपीएस पूजा यादव ने 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर विकल्प भारद्वाज से वर्ष 2021 में शादी रचा ली। इन दोनों की मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी ।

Leave a Comment