सरकारी स्कूल से IIT तक का सफर, RBI में नौकरी, 3 असफलताएं और फिर एक फैसले ने बनाया IRS

राजस्थान के रहने वाले चंद्रशेखर मीणा के लिए आईआरएस अफसर बन पाना आसान नहीं था. इस मंजिल तक पहुंचने के लिए उन्होंने न सिर्फ काफी मेहनत की, बल्कि कई सालों तक इंतजार भी किया. फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं होता है. लेकिन चंद्रशेखर ने यह कर दिखाया. उन्होंने डबल मेहनत कर अपना सपना पूरा किया और सिविल सर्विस जॉइन कर आईआरएस अफसर बन गए.

घूमने-फिरने के शौकीन चंद्रशेखर मीणा का जन्म 31 अक्टूबर 1991 को राजस्थान के दौसा में हुआ था. हालांकि वह पले-बढ़े हनुमानगढ़ में थे (Hanumangarh, Rajasthan). उनके परिवार में उनके माता-पिता, एक छोटी बहन, पत्नी और एक बेटी (सावित्री प्रखर) हैं. इनके पिता स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ Bank) में क्लर्क थे, मां होममेकर और बहन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कार्यरत हैं

IIT से पढ़ाई, RBI में नौकरी, एक फैसले ने बनाया IRS, इंटरव्यू में पूछा यह  सवाल.

चंद्रशेखर ने अपनी स्कूलिंग राजस्थान के हनुमानगढ़ से की है. उन्होंने 10वीं में 82.6% और 12वीं में 84.2% मार्क्स हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने आईआईटी आईएसएम धनबाद से ग्रेजुएशन किया था (IIT Dhanbad Alumni). इसमें उनका सीजीपीए 7.80 रहा था. ग्रेजएशन की पढ़ाई पूरी होते ही शेखर ने सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी (UPSC Exam). वर्तमान में वह कोलकाता के हल्दिया में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर पोस्टेड हैं (IRS Chandershekhar Current Posting).

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन चंद्रशेखर ने इसे भी मुमकिन कर दिखाया. ग्रेजएशन के बाद 1 साल तक उन्होंने गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में नौकरी की थी. फिर 1 साल कोटा की एसबीआई, महावीर नगर ब्रांच में बतौर पीओ नौकरी की थी  (SBI PO). इसके बाद नवी मुंबई में 4 साल तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के तौर पर काम किया था.

फुल टाइम जॉब की वजह से शेखर यूपीएससी कोचिंग जॉइन नहीं कर पाए थे. वह ऑनलाइन स्टडी मटीरियल, यूट्यूब वीडियो आदि के जरिए अपनी तैयारी करते थे. उन्होंने डिस्कशनल के लिए 2-3 लोगों का एक ग्रुप बनाया हुआ था. मेंस परीक्षा से पहले सभी छुट्टी लेकर एक ही जगह पर इकट्ठा हो जाते थे. मेंस के लिए उन्होंने ऑनलाइन टेस्ट सीरीज जॉइन कर ली थी और एवरनोट पर अपने नोट्स सेव करते रहते थे.

आईआरएस चंद्रशेखर मीणा ने यूपीएससी परीक्षा के चौथे अटेंप्ट में 655वीं रैंक हासिल की थी. अपने शुरुआती तीन प्रयासों में उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन रखा था. फिर 1 साल का ब्रेक लेकर वैकल्पिक विषय हिंदी साहित्य कर लिया था. वह मानते हैं कि उनके इस एक फैसले की वजह से वह अपना लक्ष्य हासिल कर पाए. इंटरव्यू में उनसे उनकी टाई को लेकर सवाल किया गया था. उस समय प्रेशर में उन्होंने कह दिया था कि वह टाई उन्होंने चेन्नई से खरीदी थी. हालांकि अब अगर उन्हें उसका जवाब देना होता तो वह मुस्कुराहट के साथ कहते कि यह उनकी गर्लफ्रेंड ने गिफ्ट की थी.

आईआरएस चंद्रशेखर मीणा ने अप्रैल 2021 में शादी की थी. उनकी पत्नी बिहार से हैं और उनका नाम प्रतिभा नारायण है (IRS Chandershekhar Meena Wife). वह फिलहाल RBI मुंबई में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं. यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए उनकी सलाह है कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है (UPSC Preparation Tips). अपना फोकस स्मार्ट वर्क पर रखना चाहिए. आधी जंग दिमाग के अंदर ही जीत ली जाती है. इसलिए अपनी तैयारी पर भरोसा रखें. बड़े सपने देखें और उन्हें साकार करने के लिए हरसंभव कोशिश करें.

Leave a Comment