मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के नए शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (moving in with Malaika) के आने वाले एपिसोड में नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी नजर आने वाली हैं. शो का नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका और नोरा साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘छैया छैया’ पर हॉट मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में दोनों इस सुपरहिट गाने पर फेस ऑफ कर रही हैं. इस दौरान दोनों का सेक्सी और सिजलिंग अवतार हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वैसे तो हर किसी को ‘छैया छैया’ का ओरिजिनल वर्जन आज तक याद है जिसमें शाहरुख खान (Sahrukh Khan) और मलाइका अरोड़ा चलती हुई ट्रेन पर डांस करते हैं. हालांकि, इस बार मलाइका का अंदाज काफी अलग है.
वायरल हुआ नोरा-मलाइका का हॉट डांस
नए वीडियो में मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही बिल्कुल हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. ब्लैक हॉट-शॉर्ट में दोनों एक्ट्रेस का लुक हर किसी को दीवाना बना रहा है. खतरनाक हॉट डांस मूव्स देख फैंस के पसीने छूट रहे हैं. लेकिन अब इसी डांस की वजह से कई लोग सोशल मीडिया पर नोरा और मलाइका को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों ने नोरा और मलाइका के डांस फेस ऑफ को शकीरा और बियोंसे की कॉपी तक बता दिया
जहां एक तरफ हजारों लोग नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा के डांस की तारीफ करते नहीं थक नहीं रहे तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि नोरा और मलाइका ने शकीरा और बियोंसे के म्यूजिक वीडियो ‘ब्यूटीफुल लायर’ की नकल की है. एक यूजर ने मलाइका और नोरा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘शकीरा और बियोंसे को कॉपी करना बंद कब करोगी.’ वहीं, दूसरे ने लिखा- ‘क्या तुम दोनों खुद को शकीरा और बियोंसे समझ रही हो.’ एक और ने लिखा-
‘तुम लोग कुछ ऑरिजनल नहीं कर सकते हो क्या!’