शुरू से मॉडलिंग करने वाली ऐश्वर्या बिना कोचिंग लिए पहले प्रयास में बनी IAS ऑफिसर, देखिये उनकी कुछ खास तस्वीरें

भारत में प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए हर साल लाखों अभ्यार्थी परीक्षा देते हैं। लेकिन उनमें से कुछ ही अभ्यार्थी अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं। यूपीएससी की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है।

IAS ऐश्वर्या श्योराण की सफलता की कहानी

बताया जाता है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए लगातार कई सालों तक छात्र को तैयारी करनी पड़ती है। हालांकि इतिहास में कई ऐसे लोग भी आईएएस बने हैं जिन्होंने पहले से मौजूद अपनी खासी सैलरी वाली जॉब को छोड़ तैयारी में लगे हैं।

UPSC Success Story: मॉडलिंग का करियर छोड़ ऐश्वर्या ने शुरू की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर | UPSC Success Story of IAS Aishwarya Sheoran who Left Modeling Career

फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योराण

बता दें कि इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हुआ था वह नाम है ऐश्वर्या श्योराण का। उनका यह उपलब्धि इसलिए खास माना जाता है क्योंकि वह फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट्स चुकी है।

ऐश्वर्या श्योराण का मॉडलिंग से IAS तक का सफर, रह चुकी हैं Miss India की फाइनलिस्ट

फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट सुंदर आईएएस ऐश्वर्या

मॉडलिंग और ब्यूटी कंपटीशन से जुड़ी एक लड़की ने पहले ही प्रयास में आईएएस बन गई इस खबर ने सभी को चौंका दिया था। उनके दवरा बिना किसी कोचिंग के किये गए इस कारनामे की जमकर तारीफ हुई थी।आइए इनके बारे में और अधिक जानते हैं।

IAS Aishwarya Sheoran a girl story from Miss India finalist to an IAS officer clear UPSC exam | IAS Story: गरीबी से उठकर IAS बनने के किस्‍से बहुत सुने होंगे लेकिन ये

आईएएस ऐश्वर्या श्योराण तस्वीरें

आपको बता दे कि ऐश्वर्या श्योराण मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है। हालांकि उनका परिवार शुरू से ही दिल्ली में रहता था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के ही चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से किया है, शुरू से ही ऐश्वर्या मेहनती रही है।

Success story of IAS AishwaryaSheoran-पहले शुरू किया मॉडलिंग, फिर बिना कोचिंग के पहले प्रयाश में बनी IAS अफसर – KANPURIYA NEWS

आईएएस ऐश्वर्या श्योराण जीवन कहानी

उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 97.5 प्रतिशत नंबर लाकर टॉप किया था। उसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया।

IAS' बनीं मॉडल ऐश्वर्या श्योराण के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को लेकर FIR दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला? - Former Miss India Finalist Aishwarya Sheoran Registered fir against her ...

ऐश्वर्या के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल है। मां सुमन एक हाउसवाइफ है। जानकारी के लिए बता दें कि उनका परिवार पूरा अभी मुंबई में रहता है।

ऐश्वर्या श्योराण : वो सुपर मॉडल जो बनीं IFS अफसर

पहले प्रयास में आईएएस बनी खूबसूरत मॉडल

ऐश्वर्या का शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में काम करने का सपना था। वहीँ उनकी माँ चाहती थी कि ऐश्वर्या मिस इंडिया बने, इसलिए उनकी मम्मी ने उनका नाम भी ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा।

aishwarya sheoran 13 8 22-3 - Newstrend

ऐश्वर्या अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ाया और साल 2014 में ऐश्वर्या दिल्ली की क्वीन एंड क्लियर फेस फ्रेश बनी और 2015 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया।

2015 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया

ऐश्वर्या ने साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसके दौरान ऐश्वर्या फेमिना मिस इंडिया 2016 में 21वीं फाइनलिस्ट भी बनी। माँ के सपने को तो उसने पूरा किया लेकिन अब ऐश्वर्या के सपने की बारी थी।

खबरों की माने तो ऐश्वर्या साल 2018 में यूपीएससी की तैयारी में जुटी। उन्होंने 10 महीने घर पर ही पढ़ाई किया और बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली।

बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की

ऐश्वर्या यूपीएससी ऑल इंडिया में 93वीं हासिल करके आईएएस अफसर बन गई। ऐश्वर्या श्योराण का चयन आईआईएम इंदौर में हुआ था लेकिन उन्होंने यहा एडमिशन नहीं लिया। उन्होंने अपना पूरा फोकस प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास करने में लगा दिया।

Leave a Comment