मां करती थी घर-घर काम, पिता बेचते थे अंडे, बेटा 22 साल की उम्र में बन गया देश का सबसे युवा IPS

जहां चाह है वहां राह है, इस कहावत को सच कर दिखाया गुजरात के सूरत शहर के एक छोटे से गांव कानोदर में रहने वाले सफीन हसन ने. 22 साल उम्र में जब युवा ये तय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ना है, एक नौजवान ने देश के सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा कर लिया.

मां घर-घर जाकर करती थी काम और पिता इलेक्ट्रीशियन, बेटे ने IPS बन रोशन किया  नाम

सफीन काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनकी शुरूआती पढ़ाई भी सरकारी स्कूल में हुई. गुजरात के सूरत के रहने वाले सफीन के माता-पिता हीरे की यूनिट में काम करते थे लेकिन वहां से नौकरी जाने के बाद उनकी मां ने घरों में काम करना शुरू कर दिया तो पिता इलेक्ट्रीशियन का काम करने के साथ चाय और अंडे बेचने लगे.

सबसे कम उम्र के IPS अधिकारी साफीन हसन की कहानी क्या है? - Quora

सफीन ने हाईस्कूल तक गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की मगर वो पढ़ने में बहुत तेज थे. 11वीं में जब उन्होंने विज्ञान लेनी चही तो स्कूल में ये सुविधा नहीं थी.इतने पैसे नहीं थे कि कोई पब्लिक स्कूल में एडमिशन ले सकें.

मजदूर माता-पिता का बेटा बना सबसे कम उम्र का आईपीएस अधिकारी IPS Safin |  First चर्चा

तभी एक नया स्कूल खुला जहां सफीन के पुराने शिक्षक भर्ती हो गए जो उनकी पढ़ाई के कायल थे. उन शिक्षकों नपे सफीन का वहां पर एडमिशन करवा दिया और फीस के बोझ से भी उन्हें मुक्ति दिला दी.

सफीन मन लगाकर पढ़ने लगे और आईपीएस के लिए तैयारी करने लगे. परीक्षा के एक दिन पहले सफीन का एक्सीडेंट हो गया मगर उसी हालत में उन्होंने परीक्षा दी और पहली ही बार में उन्होंने आईपीएस का एक्जाम पास कर लिया. सफीन देश के सबसे कम उम्र के युवा आईपीएस बन गए.

Leave a Comment