एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से थानेदार बने पिंटू राणा , जज्बे से हालात को पछाड़ की मंजिल हासिल

राजस्थान के पिंटू राणा जो कभी एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे लेकिन पिंटू राणा आज राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर जोधपुर में कार्यरत हैं जोधपुर के देवनगर पुलिस स्टेशन में पदस्थापित पिंटू जालोर के सांचौर के रहने वाले हैं।

Pintu Rana SI: सिक्योरिटी गार्ड पिंटू राणा बना पुलिस अफसर, माँ-बाप ने कंधों  पर सजाए सितारे तो भर आई सबकी आंखें | Pintu Rana security guard of Jalore  Sanchore became sub ...

पिंटू राणा के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वे अपनी पढ़ाई भी पूरी तरह से नहीं कर पाए हालात के चलते पिंटू राणा को एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करनी पड़ी पिंटू ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भले ही की हो लेकिन उनका लक्ष्य एकदम क्लियर था।

Pintu Rana SI: सिक्योरिटी गार्ड पिंटू राणा बना पुलिस अफसर, माँ-बाप ने कंधों  पर सजाए सितारे तो भर आई सबकी आंखें | Pintu Rana security guard of Jalore  Sanchore became sub ...

बता दे की उनका लक्ष्य था अच्छी सरकारी नौकरी का उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए विभिन्न प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी उसमें पिंटू राणा ने सफल अभ्यर्थियों की सूची में 33वी रैंक हासिल की 14 माह की ट्रेनिंग के बाद 2 सितंबर 2022 को पासिंग आउट परेड में पिंटू राणा के कंधों पर जब स्टार लगाने का मौका आया।

बता दे की पिंटू राणा का कहना है कि उनकी सफलता की कहानी में उनके परिवार और दोस्तों का अहम रोल रहा है उनके पिता पूनमाराम भील के पास कोई जमीन नहीं थी. वे बंटाई पर खेती करते थे आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पिंटू के सामने पढ़ाई के लिए रुपयों का इंतजाम करने का बड़ा संकट था तीन भाइयों में पिंटू ने सबसे बड़े पिंटू ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के बाद सांचौर के एक निजी कॉलेज से स्नातक की।

Pintu Rana SI: सिक्योरिटी गार्ड पिंटू राणा बना पुलिस अफसर, माँ-बाप ने कंधों  पर सजाए सितारे तो भर आई सबकी आंखें | Pintu Rana security guard of Jalore  Sanchore became sub ...

आजीविका चलाने के लिए पिंटू ने एक निजी कंपनी के ऑफिस में रात को चौकीदारी का काम शुरू किया ताकि परिवार को कुछ सहयोग भी मिलता रहे लेकिन इस दौरान पिंटू ने पढ़ना नहीं छोड़ा अपनी जिद और जुनून के चलते पिंटू राणा ने अपने उस लक्ष्य को पा लिया जिसका उन्होंने सपना देखा था।

मजदूर का बेटा बना पुलिस अफसर, रात को करता चौकीदारी और दिन में पढ़ाई..पढ़िए  कैसे मिली कामयाबी | rajasthan success story of pintu rana selected police  sub inspector kpr

पिंटू राणा ने सांचोर के सरकारी स्कूल से 12वीं पास की उसके बाद वहीं से वर्ष 2015 में कॉलेज की पढ़ाई की फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां में जुट गए खुद की पढ़ाई का खर्चा उठाने और इसके साथ ही परिवार को संबल प्रदान करने के लिए पिंटू राणा ने केयर्न इंडिया कंपनी के सांचोर स्थित कार्यालय में 15 हजार रुपए प्रतिमाह में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम शुरू किया ।

Leave a Comment