राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के छोटे से गांव शेरपुरा की 15 साल की मूमल के वीडियो ने देश भर में तहलका मचा दिया है।रविवार की शाम को बाड़मेर के एक ट्विटर यूज़र ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया था। उसके बाद देशभर में यह वीडियो वायरल हो गया है।
कुछ करने का जज्बा हो तो आप को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है चाहे फिर हालात कैसे ही क्यों ना हो।यह कहानी है बाड़मेर जिले के कानासर गांव की 15 वर्षीय मूमल की। वायरल वीडियो में रेत के धोरों में मूमल क्रिकेट खेलती नजर आ रही है।
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हुई वीडियो के बाद देशभर में हजारों लोगों ने इसे शेयर करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) और सरकार से इस होनहार खिलाड़ी को आगे बढाने की मांग की है।मूमल के पिता किसान हैं और उसके परिवार की स्थिति ऐसी नहीं है कि उसे किसी अकेडमी में खेलने भेजा जाए।
उनका कहना है कि अगर सरकार मदद करे तो वह देश का नाम रोशन कर सकती है।मूमल की चचेरी बहन अनिशा अभी जोधपुर में क्रिकेट की तालीम ले रही है। वहीं मूमल भी देश का नाम रोशन कर सकती है।
बाड़मेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर में कक्षा आठवी में पढ़ने वाली मूमल मेहर बेहद सधी हुई बैटिंग के साथ जबरदस्त बॉलर भी है।मूमल के भाई अब्दुल रजाक का कहना है कि मूमल 07 बहनों में से एक है और उसकी खेलने की क्षमता बड़े-बड़ों को हैरत में डाल देती है।बहरहाल सोशियल मीडिया पर जिस तरह खेलती नजर आ रही है। उस हिसाब से कोई यूजर सूर्यकुमार यादव तो कोई गिल से तुलना कर रहा है।