रवीना टंडन गंगा के घाटों पर बंजारन बनकर घूमती आई नजर, सादगी ने जीता लोगों का दिल

बॉलीवुड में बात जब सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की आती है तब उसमें लोग रवीना टंडन का नाम जरूर लेते नजर आते हैं। दरअसल यह खूबसूरत अभिनेत्री बिना मेकअप की भी बहुत कमाल की नजर आती है और रवीना टंडन एक बार फिर से अपनी खूबसूरत अदाओं की वजह से लोगों के दिलों को जीत रही है। रवीना टंडन हालांकि अब बॉलीवुड की फिल्मों में बहुत कम मौकों पर नजर आती है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी जो तस्वीर सामने आई है उसमें वह बनारस के घाट पर अकेले ही घूमती नजर आ रही है जिसमें उनकी सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है। आइए आपको बताते हैं कैसे बिना किसी लाईमलाईट के रवीना टंडन इन दिनों बनारस के घाटों पर बंजारन बनकर घूमती हुई नजर आ रही है।

रवीना टंडन पहुंची काशी घाट पर भ्रमण करने के लिए, सादगी भरे व्यवहार से जीत लिया सबका दिल... - Khedut

रवीना टंडन बनारस के घाट पर घूमती हुई नजर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रवीना टंडन इन दिनों बनारस के घाट पर बंजारन बनकर घूमती हुई नजर आ रही है। दरअसल अपने पिता की श्रद्धांजलि के लिए रवीना टंडन बनारस पहुंची हुई थी जहां पर उनका ऐसा मन लग गया कि वह वापस मुंबई जाने का नाम ही नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर रवीना टंडन की एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें यह खूबसूरत अभिनेत्री अपने माथे पर तिलक लगाकर बहुत खूबसूरत तरीके से बनारस घूमने का लुत्फ उठा रही है और इस दौरान उन्होंने अपने साथ में किसी बॉडीगार्ड को भी नहीं रखा है। रवीना टंडन हर साल इस मौके पर बनारस घूमने आती है और आईये आपको बताते हैं खुद रवीना टंडन का कैसे यह कहना है कि उन्हें यहां पर आने के बाद असीम शांति मिलती है।

नाव से सुबह-ए बनारस का दीदार किया, सेल्फी खींची; बोलीं- इससे अधिक दिव्य और सुंदर कुछ भी नहीं | Raveena Tandon lit a lamp in the Ganges in Varanasi on the first

रवीना टंडन बिता चुकी है बनारस में 1 सप्ताह से ज्यादा का समय

रवीना टंडन की सोशल मीडिया पर बनारस से वायरल हो रही तस्वीरें उनके चाहने वालों के द्वारा खूब पसंद की जा रही है। हर किसी का यह कहना है कि जिस तरह से बनारस में रवीना टंडन का दिल लग गया है उसको देखकर कहीं ना कहीं यह कहना बेहद आसान है कि अब वह बनारस की खूबसूरती को कभी नहीं भुला पाएगी। खुद रवीना टंडन ने बताया की जब वह मुंबई की चमक-दमक से दूर होकर बनारस में अपना समय गुजारती है तब उन्हें यहां पर बहुत सुकून मिलता है और ऐसा करते हुए इस अभिनेत्री ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की जो लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। हर कोई रवीना टंडन के खूबसूरत तस्वीरों पर प्यार लुटा रहा है और यह कह रहा है कि इस अभिनेत्री की इस उम्र में भी सादगी कमाल की है और वह बेहद खूबसूरत नजर आती है।

Leave a Comment