आईएस ऑफिसर बनकर पंहुचे अपने बचपन के स्कूल और छुए मैडम के पैर मैडम की ख़ुशी से आँखे हुई नम

दोस्तों कहा जाता है की इस संसार में माता-पिता के बाद गुरु का ही स्थान आता है और गुरु ही वो इंसान है जो अपने बच्चो को सही मार्गदर्शन दिखाते है. आज के इस खबर में हम बतायेंगे एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जो की आईएस है और आईएस बनने के बाद पंहुचे अपने बचपन के स्कूल.

IAS Officer bane purnia ke ashish ne school maid ke chuye pair janiye phir  kya hua : आईएएस अफसर बनने के बाद पूर्णिया के आशीष मिश्रा ने किया कमाल, स्कूल  में मेड

और स्कूल पंहुचने के बाद जो हुआ वो जानकर आप भी हो जायेंगे भावुक चलिए जानते है क्या है पूरा मामला दोस्तों दरअसल हम बातकर रहे है बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले आशीष कुमार मिश्रा के बारे में जिन्होंने देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में 52वीं रंक हाशिल करके सबको चौका दिया

आशीष कुमार मिश्रा: जब IAS बनकर बचपन के स्‍कूल में पहुंचे

दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा में अच्छा रैंक मिलने के बाद आशीष कुमार को आईएस बनाया गया और आईएस आशीष कुमार ने आईएस बनने के बाद अपने बचपन के स्कूल गए और वहां अपने बचपन के सभी शिक्षक प्रिंसिपल से मिले सभी ने आशीष को आशीर्वाद दिया.

प्रिंसिपल और टीचर के साथ ही मेड के भी छूए पांव ,आशीष को UPSC की सिविल सेवा  परीक्षा में मिला है 52 वां रैंक

आशीष कुमार ने अपने बचपन के टीचर के पैर छुए और और उनसे आशीर्वाद भी लिए दोस्तों वो समय कोई भी टीचर के लिए बहुत किफायती होगा जब उसका छात्र आईएस बनकर उसके पैर छुए वहां खड़े सभी के आँखे नाम हो गई टीचर के भी आँख से ख़ुशी के आंसू छलकने लगे और उन्होंने नाम आँखों से अपने छात्र को आशीर्वाद भी दिया.

Leave a Comment