‘नीचे से रिजल्ट देखा, कहीं नाम नहीं मिला, पर मैं टॉपर थी’: IAS सौम्या

यूपी के प्रयागराज में जन्मी IAS सौम्या पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि जब UPSC का रिजल्ट आया तो उन्हें भी यकीन नहीं था कि उनकी ऑल इंडिया 4th रैंक आएगी. उन्होंने रिजल्ट लिस्ट में नीचे से अपना नाम देखना शुरू किया था. उसमें अपना नाम ना पाकर वो मायूस हो गई थीं. लेकिन जब ऊपर लिस्ट चेक की तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल, उन्होंने UPSC Exam क्लियर कर लिया था.

बता दें कि IAS Saumya Panday ने 2016 UPSC एग्जाम में चौथी रैंक हासिल करके अपना सपना पूरा किया. उन्होंने बहुत कम उम्र में यह रैंक हासिल की, वह भी पहले ही प्रयास में. सौम्या हमेशा अपने एकेडमिक में अच्छी रही हैं. वह 10वीं में 98% और 12वीं में 97.8 % नंबरों के साथ जिले की टॉपर रहीं. इंजीनियरिंग कॉलेज में भी वह गोल्ड मेडलिस्ट थीं.

IAS Saumya Pandey Archives - Vijit Singh Studio

इंटरव्यू में सौम्या कहती हैं- मैंने 2016 में एग्जाम दिया था. 2017 में रिजल्ट आया. मैं कंप्यूटर के आगे बैठकर रिजल्ट देख रही थी. रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर ली थी लेकिन सीधे अपना नाम देखने की हिम्मत नहीं हो रही थी. तभी मां ने कहा- तुम नीचे से अपना नाम देखना शुरू करो. लेकिन नाम नहीं दिखा तो मैंने मां से कहा कि अगली बार तैयारी करूंगी और पक्का एग्जाम क्लियर करूंगी, इस बार उतना अच्छा नहीं हुआ, चलो छोड़ देते हैं. पर मां ने फोर्स किया कि एक बार ऊपर भी नाम चेक कर लेते हैं कि आखिर किसने टॉप किया है.

सौम्या बताती हैं कि ऊपर लिस्ट में मेरा नाम दिखा तो मां और मुझे यकीन ही नहीं हुआ. इसके बाद रोल नंबर का मिलान किया तो पता चला वो मैं ही थी. रिजल्ट देखते ही सौम्या और उनकी मां की आंखों में आंसू आ गए. फिर उन्होंने मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए.

UPSC Topper-Saumya Pandey (Rank 4)-Marksheet and a Note of Thank You !!! - UPSCTREE

फिलहाल, IAS सौम्या पांडे यूपी में अपनी सेवाएं दे रही हैं. वह UPSC उम्मीदवारों के साथ अपनी स्ट्रैटेजी भी शेयर करती रहती हैं. उनका कहना है कि प्री एग्जाम की तैयारी के लिए बेसिक्स से शुरुआत करनी चाहिए. इसके लिए NCERT से बेहतर कोई विकल्प नहीं है.

पढ़ाई-लिखाई के साथ सौम्या ने क्लासिकल डांस भी सीखा हुआ है. इसके साथ ही वह बास्केट बॉल प्लेयर भी हैं. उनके पास NCC का बी और सी कैटेगरी सर्टिफिकेट भी है.

Leave a Comment