सपना चौधरी का हलवा शरीर देखकर आपकी नियत भी हो जाएगी खराब

सपना चौधरी के दुनियाभर में लाखों फैंस है। उनके डांस परफॉर्मेंस को देखकर हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाता है। सपना चौधरी जब स्टेज में डांस करती हैं तो बवाल मच जाता है और सभी लोग टकटकी लगाए उन्हें निहारने लगते हैं।

अब सपना चौधरी का एक नया गाना आया है, नाम है हलवा शरीर। t-series के द्वारा यूट्यूब पर इस गाने को रिलीज किया गया है, इसमें सपना चौधरी बेहद ही बवाल डांस कर रही हैं। इस डांस का क्रेज आप इस बात से समझ सकते हैं कि चंद घंटों में ही दो लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो अब सोशल मीडिया में भी खूब वायरल किया जा रहा है।

हलवा शरीर में सपना चौधरी लाल रंग का लिबास पहने हुए नृत्य कर रही हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियो को देखकर आप भी उछल पड़ेंगे। हलवा शरीर गाने को रुचिका और सुमित ने मिलकर गाया है। इसके बोल लिखे है नवीन बाबा ने। इस गाने को जीत ने डायरेक्ट किया है।

हलवा शरीर को देखकर आपके दिल से भी निकलेगा वाह क्या सीन है, इस गाने को देखकर आप भी सपना चौधरी के फैन बन जाएंगे और अगर आप पहले से उनके प्रशंसक हैं तो फिर तो क्या ही कहना। सपना चौधरी अक्सर स्टेज पर डांस करती हैं जिसमें सामने लाखों की संख्या में लोग मौजूद होते हैं पर इस वीडियो में वह अकेले डांस कर रही है

जिसका शूट करके वीडियो के जरिए आप तक डांस पहुंचाया जा रहा है तो इसको देखने का एक अपना अलग आनंद है। आप भी सपना चौधरी के इस डांस को देखिए और उनकी अदाएं आपको रिझाने में सफल होती है कि नहीं बताइए। सपना चौधरी की पापुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है ना सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरी दुनिया में उनके कई फैंस मौजूद है।

Leave a Comment