दो बच्चों की मां से साड़ी से बिकनी तक का सफर… अब एक अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर

थाईलैंड के पटाया में हुई इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया. राजस्थान की प्रिया सिंह ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा फहराया। दिलचस्प बात यह है कि प्रिया सिंह 2018 से 2020 तक लगातार तीन साल ‘मिस राजस्थान’ का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।

प्रिया सिंह राजस्थान के बीकानेर में रहती हैं। चूंकि प्रिया के परिवार के इतने पुराने विचार हैं, प्रिया की शादी आठ साल की उम्र में कर दी गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण प्रिया ने उम्र होने पर नौकरी करने का फैसला किया।

दो बच्चों की मां बन गई इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर, 'घूंघट' से 'बिकिनी' तक का सफर  तय कर किया देश का नाम रोशन! - priya singh mother of two children became an  international

प्रिया की पर्सनालिटी अच्छी होने के कारण उन्हें एक जिम में नौकरी मिल गई। जिम में कसरत करने वाले लोगों को देखकर प्रिया भी प्रेरित हुई। इसके बाद उन्होंने खुद एक्सरसाइज करना शुरू किया। कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति से प्रिया ने कुछ ही महीनों में टोंड बॉडी हासिल कर ली।

इसी बीच उन्हें पता चला कि बॉडीबॉलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन उस समय इस प्रतियोगिता में राजस्थान की एक भी महिला बॉडी बिल्डर का चयन नहीं हो सका था। वहीं, प्रिया सिंह ने इस टूर्नामेंट में खेलने का मन बना लिया। एक्सरसाइज के साथ-साथ प्रिया ने डाइट पर ध्यान देते हुए काफी मेहनत की।

Priya Singh Of Rajasthan Married At Age Of Eight But Continued Preparations  Win Gold Medal Journey From Veil To Bikini | Success Story: आठ साल की उम्र  में हुई शादी, लेकिन जारी

प्रिया की मेहनत आखिरकार रंग लाई। थाईलैंड के पटाया में हुई इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रिया ने गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन किया।

इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया के दो बच्चे हैं। प्रिया ने अपने परिवार और व्यायाम में संतुलन बनाकर यह सफलता हासिल की है।

दो बच्चों की मां बन गई इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर, 'घूंघट' से 'बिकिनी' तक का सफर  तय कर किया देश का नाम रोशन! - priya singh mother of two children became an  international

प्रिया सिंह का सोशल मीडिया पर एक अकाउंट है जिसमें उन्होंने साड़ी से लेकर बिकनी तक के अपने सफर के बारे में लिखा है। प्रिया सिंह के इंस्टाग्राम पर 33 हजार फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Leave a Comment