एक बर्तन दुकानदार का बेटा बना आईएएस अधिकारी, जाने इस सफलता का राज

आपको बता दें कि रवि कुमार ने यूपीएससी अपने दूसरे अटेम्प्ट में क्रैक किया है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गिरिडीह के डीएवी स्कूल से की है।जिसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग आईएसएम धनबाद से किया।

बीटेक के बाद एक साल टाटा मोटर्स में नौकरी की। फिर यूपीएससी की तैयारी दिल्ली के राजेंद्र नगर में रह कर की।युवक रवि कुमार के पिता अजय साहा एक छोटे कारोबारी हैं। उनका बर्तन का छोटा सा दुकान है।

रवि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं।रवि की सफलता पर बात करते ही उनकी मां के आंखों में आंसू आ गया। उनकी मां ने बताया कि रवि शुरू से ही पढ़ने में होनहार रहा।

कभी कोई शरारत नहीं करता और ना ही किसी से लड़ाई झगड़े करता था पढ़ाई पर ही फोकस करता था।बहन पूजा कुमारी ने अपने भाई को यूपीएससी की तैयारी के दौरान मेंटली सपोर्ट किया। हमेशा मोटिवेट करती रही। रवि की बहन पूजा कुमारी बैंक में कलर्क के पोस्ट पर कार्यरत है।

Leave a Comment