इंडियन, पाकिस्तानी, इंग्लैंड हर क्रिकेट टीम में हैंडसम क्रिकेटर हैं जिनकी पत्नी भी बेहद हॉट हैं। खूबसूरत बीवी की तमन्ना तो हर पुरुष करता है, मगर इन क्रिकेटर्स की वाइफ तो कुछ ज्यादा ही सुंदर हैं। इनकी पत्नी सुंदर होने के साथ-साथ एक अच्छी लाइफ पार्टनर भी हैं। जिसके बारे में ये क्रिकेटर खुद ही लिखते रहते हैं।
विराट कोहली – अनुष्का शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मोस्ट हैंडसम क्रिकेटर (Most Handsome Cricketer) की लिस्ट में शामिल हैं तो वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी सुंदरता के मामले किसी से कम नहीं। विराट – अनुष्का की जोड़ी परफेक्ट है और दोनों समय पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करके रिश्ते के बारे में बताते रहते हैं।
फाफ डू प्लेसी – इमारी विसर
फाफ डू प्लेसी की वाइफ इमारी विसर (Imari Visser) भी हॉटनेस के मामले में किसी से कम नहीं। फाफ डू प्लेसी इमारी विसर को हॉट ही मानते हैं। इस बात को लेकर वे खुद ही सोशल मीडिया पर लिखते हैं।
जेसन होल्डर – क्रिस्टीना (Jason Holder)
जेसन होल्डर – क्रिस्टीना की जोड़ी भी कमाल की है। क्रिस्टीना के साथ डेटिंग करने को लेकर जेसन खूब चर्चा में रहे। हॉट अंदाज के कारण क्रिस्टीना को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद करते हैं।
एरोन फिंच – एमी ग्रिफिथ्स
एरोन फिंच और एमी ग्रिफिथ्स (Amy Griffiths) ने पिछले साल 2018 में शादी की थी। पहली फोटो जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी उसके बाद फैंस ने एमी की सुंदरता को लेकर खूब तारीफ की।
इयोन मॉर्गन – तारा रिद्गवे
इयोन मॉर्गन – तारा रिद्गवे (Tara Ridgway) की जोड़ी भी हॉट एंड रोमांटिक कपल (Hot and Romantic Couple) की लिस्ट में शामिल है। तारा फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं तो वहीं इयोन के खेलने के अंदाज को हम देख ही चुके हैं।
आंद्रे रसेल और जेसिम लोरा
आंद्रे रसेल और जेसिम लोरा की जोड़ी कितनी रोमांटिक और हॉट है। इस बात को इनकी तस्वीरों से समझा जा सकता है। ये दोनों ही क्वालिटी टाइम बिताने में कोई कसर नहीं छोड़ते।