राजस्थान के ये 70 वर्षीय बुजुर्ग 25 साल से कर रहे मुफ्त जल सेवा, हर कार्यक्रम में पिलाते हैं सबको पानी

प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। अक्सर यह पुण्य कमाने के लिए लोग चौक-चौराहे पर आमजन की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ लगाते हैं।लेकिन राजस्थान के करौली में 70 वर्षीय बुजुर्ग जय नारायण मीणा बीते लगभग  25 वर्षों से जल सेवक के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

चाहे किसी भी क्षेत्र में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम हो यह बुजुर्ग हमेशा वहां लोगों की प्यास बुझाते नजर आते हैं।70 वर्ष की उम्र होने के बावजूद भी जय नारायण मीणा दौड़-दौड़ कर लोगों को घंटों बिना रुके पानी पिलाते हैं।

करौली जिले के भड़क्या गांव के निवासी जय नारायण मीणा को क्षेत्र  के अधिकांश लोग उनकी बेहतर जल सेवा के लिए जानते हैं।करौली में हर बड़े धार्मिक कार्यक्रम में लोग इन्हें बुलाते हैं हालांकि जय नारायण अपने सेवाभावी व्यक्तित्व के कारण स्वत: ही बड़े कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों को नि:शुल्क जल सेवा प्रदान करते हैं।

जय नारायण की पहचान यहां पर सेवाभावी जल सेवक के रूप में होती है। इन्हें लोगों की प्यास बुझाने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है।जनसैलाब का कोई भी आयोजन हो यह बाबा हमेशा उस कार्यक्रम में लोगों की प्यास बुझाते हुए नजर आते हैं।

लगभग 25 साल से इनको धार्मिक एवं सामाजिक सभी कार्यों में लोगों की प्यास बुझाते हुए देखता आ रहा हूं यह अपनी सेवा नि:शुल्क देते हैं।

Leave a Comment