राजस्थान की ये बेटी पहले ही प्रयास में बनी आईएएस, पारम्परिक वेशभूषा में तस्वीर हो रही वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब किसकी तस्वीर वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। एक बड़ी ही प्यारी तस्वीर भी इन दिनों सुर्खियों में है।तस्वीर में राजस्थानी वेशभूषा में एक महिला नवजात को गोद में लिए बैठी है। सादगी भरा चित्र पहली बार किसी आईएएस का। जय हिंद जय भारत।

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है। यूजर्स इन्हें बच्चे के जन्म पर बधाइयां भी दे रहे हैं।इस बीच आइए जानते हैं कि आखिर कौन है यह आईएएस मोनिका यादव।UPSC की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम में सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के लिसाडिय़ा ग्राम की डेरी वाली ढाणी निवासी मोनिका यादव ने 403वीं रेंक हासिल की।वायरल हो रही तस्वीर सच है। यह तस्वीर राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के गांव लिसाड़िया की बेटी मोनिका यादव की है।

Monika Yadav, IAS: Profile, Wiki, Age, Husband and Family

यह तस्वीर तब की है। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी मोनिका अफसर बनने के बाद अपनी परम्पराओं से गहरा जुड़ाव रखती हैं।मोनिका ने पहले ही प्रयास में ये सफलता हासिल की है। यादव का आईएएस में चयन होने पर ढाणी में खुशी की लहर छा गई।कहा जाता है संघर्ष के आगे असफलता हार जाती है। जब यादव का आईएएस के लिए चयन हुआ तो उनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बेटी के जलवा पूजन में राजस्थानी पोशाक में आईएएस मोनिका की फोटो वायरल हो गई  | Photo of IAS Monica in Rajasthani dress in Beti Jalwa Poojan went viral -  Dainik Bhaskar

मोनिका ने प्रथम प्रयास में ही परीक्षा पास करके 403 वीं रेंक प्राप्त की है।मोनिका के पिता हरफूल सिंह यादव सीनियर आरएएस है। जो वर्तमान में धौलपुर एडीएम के पद पर कार्यरत है।मोनिका ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर उनसे भी एक कदम आगे निकल गई हैं।आईएएस मोनिका के पिता हरफूल सिंह यादव सीनियर आरएएस हैं। मोनिका अभी आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

कड़ी मेहनत से बन गईं IAS , फिर भी अपनी परम्परागत पहनावे के लिए हैं प्रसिद्ध

मोनिका ने बताया कि कड़ी महनत और संघर्ष के बिना किसी भी मुकाम पर नहीं पहुंचा जा सकता है।वे इसके लिए रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करती। यादव का इससे पहले नेट, जेआरएफ, सीए व आरएएस में भी चयन हो चुका है।

Leave a Comment