राजस्‍थान का ये दूल्‍हा हेलिकॉप्‍टर लेकर अपनी दुल्‍हन लेने पहुंचा, खेत में बना दिया हेलीपैड

शादी को स्‍पेशल बनाने की चाहत सबमें होती है। हर कोई चाहता है कि उसकी शादी में कुछ ऐसा हो जिसे लंबे समय तक याद रखा जाए।राजस्‍थान में तो लगातार ऐसी शादियां हो रही हैं जो कई मायने में खास हैं। ऐसा ही एक वैवाहिक कार्यक्रम जालोर जिले में हुआ है।

किसान प‍िता ने दूल्‍हे बने बेटे की इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर डाले। इसमें बड़े भाई ने भी पूरा साथ दिया। अब इस शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है।जालोर के बेडिया गांव की भींचरों की ढाणी में एक दूल्हा हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेकर गांव पहुंचा।

जालोर: किसान पिता ने पूरी की बेटे की ख्वाहिश, दुल्हन को हेलॉकॉप्टर से लेने  पहुंचा दूल्हा

जब हेलिकॉप्टर गांव में लैंड हुआ तो उसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। ग्रामीण हेलिकॉप्टर से आए दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए बेताब दिखे।दूल्हा ताजाराम भींचर ने बताया कि वह जब छोटे थे तब से मन में सपना था कि शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करूंगा।

ताजाराम भींचर ने बताया कि उनकी शादी बीकानेर की निरमा से हुई उन्‍होंने अपने परिवार को इसके लिए तैयार किया कि वह दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाएंगे।बेटे की ख्‍वाहिश को देखते हुए पिता रामप्रताप भींचर और भाई लक्ष्मण ने भी अपनी सहमति दे दी।

किसान बेटे ने पूरा किया माता-पिता का सपना, 600 Km दूर से हेलिकॉप्टर में  लाया दुल्हन, चर्चा में है राजस्थान की ये शादी

ऐसे में जयपुर से हेलिकॉप्टर की बुकिंग की गई। बुधवार को शादी होने के बाद गुरुवार को बीकानेर से दुल्हन को हेलिकॉप्‍टर से गांव लाया गया।दूल्हे के भाई लक्ष्मण भींचर ने बताया कि 3 महीने पहले शादी तय हुई तब भाई ने ख्वाहिश जाहिर की थी कि वह शादी में कुछ अलग हटकर करना चाहता है।

उसने हेलिकॉप्टर में दुल्हन लाने की इच्‍छा जाहिर की थी यह सुनकर हम भी शॉक्ड हो गए।परिवार में पहले कभी किसी ने ऐसा नहीं किया था और न ही इस हेलिकॉप्टर को लेकर ज्यादा जानकारी थी।लक्ष्‍मण ने बताया कि भाई की खुशी के खातिर उन्‍होंने जयपुर से हेलिकॉप्टर अरेंज किया और शादी में भाई को सरप्राइज दिया।

Leave a Comment