यह महिला आईपीएस लगती हैं बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेस, स्टाइल और लुक्स का छाया जादू

यह महिला आईपीएस अपने अपने काम के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी खबरों और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आप भी देखें इनकी खूबसूरत तस्वीरें…

फेमस आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi) का जन्म 21 दिसम्बर 1987 में पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पंजाब के पाखोवाल के पंजाब मॉडल पब्लिक स्कूल से शूरू की थी.

Dr. Navjot Simi (IPS) Biography, Age, Height, Husband, Net Worth & more

आईपीएस नवजोत सिमी ने एक सरकारी अधिकारी बनने से पहले डॉक्टरिंग की पढ़ाई की थी. उन्होनें साल 2010 में लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री ली और वह एक डॉक्टर बन गई, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होनें की वजह से वह  इसमें मास्टर्स नहीं कर सकीं.

Tusha Singla and Navjot Simi wedding | Too busy for grand wedding: IAS  groom weds IPS bride at his office in West Bengal on Valentine's Day |  Trending & Viral News

आईपीएस नवजोत सिमी बचपन से ही एक आईपीएस अफसर बनाना चाहती थी. वहीं, उन्होंने एक डॉक्टर बनने के बाद UPSC की तैयारी की, जिसके लिए वह दिल्ली आई.उसके बाद उन्होंने साल 2016 में UPSC की परीक्षा पास की, लेकिन वह इंटरव्यू के बाद आगे नहीं बढ़ सकीं.

डॉक्टरी छोड़ बनीं IPS, IAS अफसर से ऑफिस में ही कर ली थी लव मैरिज | PHOTOS

वहीं, आईपीएस नवजोत सिमी पहली बार में असफल होने के बाद भी हार न मानते हुए आगे बढ़ी और 2017 में उन्होंने 735वीं रैंक पाई और एक आईपीएस बन गई, जिसके बाद उनकी चर्चा होने लगी.

आईपीएस नवजोत सिमी दिखने में बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेस लगती हैं. वह अपने काम के साथ-साथ स्टाइल और लुक्स को लेकर भी जानी जाती हैं. उन्होंने अपने इंस्टा पर कई फोटोज और वीडियोज डाल रखें हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

UPSC: IPS Navjot Simi launched UPSC channel to guide youth preparing for  Civil Services

आईपीएस नवजोत सिमी ने साल 2020 में 14 फरवरी यानि की वैलेंटाइन डे के दिन आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला से विवाह कर लिया था, जिसकी फोटोज उन्होंने हाल ही में 14 फरवरी 2023 को अपने इंस्टा पर पोस्ट की हैं.

Leave a Comment