वर्ल्ड फेमस है ये मंदिर, जहां पर चूहों की पूजा की जाती है देखे तस्वीरें

राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक नगर में वर्ल्ड फेमस करणी माता का मंदिर है। ये ऐसा मंदिर जिसको ‘चूहों के एकमात्र मंदिर’ के नाम से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।इस मंदिर में लगभग 20 हजार काले और कुछ सफेद चूहे है जो इसी मंदिर परिसर में रहते है। यहाँ के चूहो को पवित्र माना जाता है और लोकल भाषा में इन चूहों को काबा कहा जाता है।

संसार भर में प्रसिद्ध इस मंदिर को बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह जी ने बनवाया था। मंदिर का मुख्य द्वार ठोस चांदी से बना हुआ है।इतिहासकारो के अनुसार एक बार 20 हजार सैनिको की फौज युद्ध में पीठ दिखाकर देशनोक आ गई।

जब इस बात का पता करणी माता को चला तो उन्होंने सभी सैनिको को दण्डस्वरुप चूहों में बदल दिया।इस मंदिर परिसर में कुछ सफेद चूहे भी है जिनके बारे में कहा जाता है कि वे स्वयं करणी माता और उनके पुत्र है।

वर्ष में 02 बार नवरात्रों में विशेषकर चैत्र शुक्ला नवमी-दसमी को बड़ा भारी मेला लगता है।अगर आप इस मंदिर को विजिट करना चाहते है तो ये मंदिर बीकानेर जिला मुख्यलय से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर है। जहां बस, रेल और टैक्सी के द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Leave a Comment