उर्फी जावेद हमेशा अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. टॉपलेस होकर उन्होंने ना जाने कितने ही फोटोशूट करवाए हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने एक फोटोशूट करवाया है जिसमें उनका स्टाइल देख ट्रोलर्स को बेहद अटपटा लगा.उर्फी जावेद ने इस बार खाने के साथ बदन ढका है. टॉपलेस हुईं उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर की स्कर्ट पहनी और ऊपर का बदन नाश्ते और जूस के गिलास के साथ ढका. ऐसे में कैप्शन में उर्फी जावेद लिखती हैं ब्रेकफास्ट!
ट्रोलर्स ने कही बात
ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी ट्रोलर्स ने उर्फी जावेद की तस्वीर में कमी निकाल ही ली. ऐसे में एक ट्रोलर ने लिखा कि अगर अफगानिस्तान का पठान भाई इसे देख ले और उन्हें पता लग जाए कि ये मुस्लिम है तो उनको हार्ट अटैक आ जाएगा.
दुबई में गिरफ्तार
हाल ही में उर्फी जावेद के दुबई में गिरफ्तार होने की भी अफवाह घूम रही थी. दरअसल खबर ये थी कि उर्फी पब्लिक प्लेस पर शऊट कर रही थी ऐसे में टाइम को लेकर इश्यू हो गया इसलिए पुलिस वहां आई थी. लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिए कि कपड़ों की वजह से पुलिस आई थी.