राजस्थान के छोटे से गांव की वंदना ने 16 घंटे पढ़ाई कर क्रैक की UPSC परीक्षा

आईएएस अधिकारी वंदना मीणा (IAS Vandana Meena) बताती हैं कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के समय हर दिन 15 से 16 घंटे पढ़ाई की थी.

​प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं, निखर कर सामने आती है. यहां हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी (IAS Officer) की कहानी बताने जा रहे हैं जो कि राजस्थान एक बेहद छोटे से गांव से आती हैं. हम बात कर रहे हैं आईएएस वंदना मीणा16 घंटे पढाई कर राजस्थान के छोटे से गांव की वंदना नें क्रैक किया UPSC का  Exam

​वंदना मीणा राजस्थान (Rajasthan) के एक छोटे से गांव टोकसी से आती है. वंदना ने यूपीएससी परीक्षा में 331 वीं रैंक हासिल कर परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया. (Photo Source: Instagram)

Dailyhunt

​वंदना मीणा (Vandana Meena) शुरुआत से ही पढ़ाई को लेकर काफी संवेदनशील थी. वह हमेशा से ही काफी अच्छे अंक लेकर आती थीं. वंदना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आचार्य नरेंद्र जैन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. (Photo Source: Instagram)

​वंदना ने मैथ्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की है. वंदना के पिता पृथ्वीराज मीणा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में हैं और मां संपति देवी गृहिणी हैं. (Photo Source: Instagram)

Vandana is the first IAS officer from her village and school, know what is  the secret of success | IAS Success story: अपने गांव और स्कूल से पहली आईएएस  अफसर हैं वंदना,

​वंदना मीणा कहती है कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता. उन्होंने परीक्षा के समय 15 से 16 घंटे तक पढ़ाई की है और वर्ष के बचे हुए दिनों में भी हर रोज करीब दस घंटे पढ़ाई की, तब जाकर उन्हें ये मुकाम मिला है. (Photo Source: Instagram)

​IAS वंदना मीणा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, वह यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को गाइड करने के लिए वीडियो बनाकर भी साझा करती हैं

Leave a Comment