विधवा बेटी की पुलिसकर्मियों ने कराई शादी, मायरा में भरा 8 तोला चांदी और 11 हजार रु

राजस्थान प्रदेश के सिरोही जिले में पुलिसकर्मियों ने विधवा महिला की बेटी की शादी करवाकर इस जरूरमंद महिला की मदद की है।इतना ही नहीं पुलिस ने मायरा में 11000 नगद और 8 तोला चांदी भेट देकर जोरदार मायरा भरा है।

दरअसल महिला पुलिस ठाणे में लांगरे का काम करने वाली विधवा शांति देवी की बेटी की शादी 13 मई को हुई। महिला के परिवार में मायरा भरने वाला कोई नहीं था लेकिन जब ये बात साथी पुलिस स्टाफ को पता चली तो उन्होंने मायरा भरने का फैसला किया।

Widow daughter's policemen got married with pomp, 8 tola of silver and 11  thousand rupees filled

महिला शांति देवी की बेटी की शादी में DSP ऑफिस की तरफ से भी पूरा सहयोग दिया गया।अब पुरे प्रदेश में इस मायरे की सभी जगह तारीफ हो रही है। पुलिस स्टाफ ने युवती को शादी में गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर आगामी नए जीवन की शुभकामनाएं दीं।

पुलिस स्टाफ ने मायरे के तौर पर 08 तौला चांदी और 11000 रु नकद भेट किए। साथ ही युवती को नए कपड़े और बर्तन आदि के लिए भी पुरे विभाग ने सहयोग किया।

अनोखी पहल की चारो तरफ चर्चा प्रदेश के सिरोही में इस तरह की अनोखी पहल की चर्चा हो रही है। साथ ही महिला शांति देवी के परिवार को आर्थिक मदद देकर उनके जीवन को उज्जवल करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस इस कार्य की चारो तरफ  सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की पहल से लोगों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ेगा।शादी में उपस्थित पुलिस थाने का स्टाफ13 मई को हुई शादी

महिला ठाणे की ASI ने बताया कि शांति देवी की बेटी की शादी 13 मई को हुई। महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह परेशान थी। ठाणे में लांगरी का काम करके परिवार का गुजारा कर रही थी।जब ठाणे में इस बात का पता चला तो थाने के पुलिस स्टाफ ने आगे आकर महिला की बेटी का जीवन सुधारने में अहम योगदान निभाया है।

Leave a Comment